एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए जल्द करें आवेदन
एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी जो कि अब आगामी 31 दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाली है। वहीं परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा। एग्जाम के लिए हॉल टिकट 7 फरवरी 2025 को रिलीज किए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 01/2025) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। इंडियन एयरफोर्स (IAF) की ओर से आगामी 31 दिसंबर, 2024 को इस परीक्षा के लिए आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए इस एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।
इंडियन एयरफोर्स की ओर से एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन 22 और 23 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए हॉल टिकट 7 फरवरी, 2025 (शाम 5.00 बजे) से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से कुल कुल 336 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, ग्रांउड टेक्निकल के लिए 189 और ग्राउंड ड्यूटी नाॅन-टेक्निकल के 117 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आराम से अप्लाई कर सकते हैं।
How to apply for IAF AFCAT 01/2025: एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर AFCAT 01/2025 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। यह रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार इसे क्रास चेक करें और फिर सबमिट करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रखना होगा।
Air Force Common Admission Test Registration: ये मांगी है एज लिमिट और आयु सीमा
जारी सूचना के मुताबिक, फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए आयु वर्ग 20 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होना चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को AFCAT एंट्री के लिए परीक्षा शुल्क 550 रुपये + जीएसटी देना होगा। यह फीस नॉन-रिफंडेबल होगा। साथ ही एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए यह फीस लागू नहीं होगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर, 2024 को शुरू हुई थी, जो कि जल्द ही समाप्त होने वाली हैं। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।