कान का छेद हो गया है बड़ा, तो घबराएं नहीं बल्‍िक करें इस घरेलू उपाय से करें छोटा

फैशन के मामले में आज का समय बहुत आगे बढ़ चूका है  इसीलिए इसमें कोई शक नहीं कि आज कल लड़किया छोटे छोटे कान के झुमके पहनने की बजाय बड़े साइज के और हैंगिंग वाले इयररिंग पहनना ज्यादा पसंद करती है. हालांकि आज कल लड़कियों के अलावा लड़के भी कान में कुछ न कुछ पहनने का शौंक रखते है. अगर हम ये कहे कि ऐसा करना आज कल का फैशन बन चुका है, तो कुछ गलत नहीं होगा. बरहलाल बड़े इयररिंग पहनने से कान में पियर्सिंग वाली जगह यानि जहाँ इयररिंग पहने जाते है, वो छेद काफी बड़ा हो जाता है. इसके साथ ही वहां अधिक खिंचाव पड़ने का खतरा भी रहता है.ऐसे में अगर इसकी तरफ ज्यादा ध्यान न दिया जाए तो कभी कभी ये फट भी सकते है.

आज हम आपके लिए एक आसान सा घरेलू उपाय  बताने वाले है जिसके मदद से आप अपनी इस कान वाली समस्या से छुटकारा पा सकती हैं |

हमेशा ध्यान दे की यदि आप बड़े साइज के झुमके या बालियां पहनती है , तो कोई भी कपड़े पहनते समय इन्हें उतारना ना भूलें क्योंकि इनके फसने की वजह से कान के छेद पर खिचाव बनता है और कानो के छेद बड़े हो जाते है |

 

जब भी आपको  बड़ी बालियां या फिर भारी झूमर  पहनना हो तो  इनके पीछे कोई ना कोई सपोर्ट जरूर लगाएं|

बड़े साइज के और भारी झुमके अधिक देर तक कभी ना पहने, इसके कारण आपका कान का छेद बड़ा हो सकता है।

अगर आपने कान की उस जगह की सर्जरी करवाई को तो कम से कम छह महीने तक कान में दोबारा छेद या पियर्सिंग न करवाए.

ये बात तो हुई  कि कैसे आप अपने कान का छेद को बड़ा होने से बचा सकती है लेकिन अगर आपके कान का छेद पहले से ही  बड़ा हो चुका है, तो आप इस समस्या से छुटकारा कैसे पा सकती है|इसके लिए हम आपको एक असं से घरेलू उपाय बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप इस समस्या से आसानी से मुक्ति पा सकती है

मात्र 30 सेकंड तक माथे की इस जगह को दबाएं, यहां जानें उसके बाद क्‍या होगा

इस उपाय को करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कानों के नीचे एक टेप लगाना है और ऐसे लगाये की  जिससे कि वह कुछ लगाने पर भी छोड़े नहीं, फिर इसके अंदर जहां पर कान का छेद बड़ा हो चुका है पानी से साफ कर के टूथपेस्ट डाल दें, ऐसा दो तीन रातों तक करें और रोजाना  सुबह उठने के पश्चात टूथपेस्ट को हमेशा अच्छे से धो ले और  धोने के पश्चात इसके अंदर कोई लोशन या फिर क्रीम लगा दे, क्योंकि टूथपेस्ट के कारण आपकी स्किन खुरदरी हो जाती है। बस ये असान सा  उपाय कुछ दिनों तक करने से आपका कान का छेद पहले के जैसे ही हो जायेगा एयर आप फिर से अपने कानो में हैंगिंग इयररिंग्स पहन के अपने खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती है|

 
Back to top button