MP: मंत्रालय में ई-ऑफिस व्यवस्था आज से होगी लागू

भोपाल। राज्य मंत्रालय (वल्लभ भवन) में अब कम्प्यूटर के माध्यम से फाइल मूवमेंट होगा। इसके लिए ई-ऑफिस व्यवस्था को सोमवार से लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर विभागों के बाबुओं तक फाइलें कम्प्यूटर से ही आगे बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।MP: मंत्रालय में ई-ऑफिस व्यवस्था आज से होगी लागू

सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ई-ऑफिस व्यवस्था के लिए सभी विभागों में तैयारियां हो चुकी हैं। यह कोशिश होगी कि सभी विभागों में सोमवार से फाइलें कम्प्यूटर के माध्यम से ही आगे बढ़ें। इसके लिए सभी को लॉगिन-पासवर्ड दिए जा चुके हैं।

इस व्यवस्था से यह भी पता लगता रहेगा कि फाइल किस स्तर पर कब से लंबित है। यदि अधिकारी चाहें तो वे सीधे फाइल भी अपने पास बुला सकेंगे। सूत्रों का कहना है कि शुरुआती दिनों में कुछ फाइलें जरूर मौजूदा व्यवस्था से चलेंगी पर एक माह में ई-ऑफिस पूरी तरह लागू हो जाएगा। मंत्रालय के बाद इस व्यवस्था का विस्तार संचालनालय तक किया जाएगा।

Back to top button