दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से ही चुनाव लड़ें- बृजेंद्र सिंह..
हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह का ने मंगलवार को अपने बयान में कहा है कि उचाना विधानसभा की लड़ाई चौधरी वीरेंद्र सिंह के परिवार और चौटाला परिवार के बीच काफी पुरानी है। उन्होंने कहा कि हम उचाना में तीन पीढ़ियों से चौटाला परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ते आ रहे हैं और हम 3-2 की बढ़त से आगे हैं।
जजपा से गठबंधन की बात पर कहा कि हां हमने गठबंधन में JJP का साथ छोड़ने की बात की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का हर बीजेपी कार्यकर्ता अब जेजेपी से गठबंधन नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से ही चुनाव लड़ें।
75 साल की उम्र वालों को टिकट न देने के फैसले पर उठाए सवाल
उचाना कलां से पूर्व विधायक और सांसद की माता प्रेमलता की उम्र पर डिप्टी सीएम द्वारा उठाए गए सवालों पर बृजेंद्र सिंह ने कहा, ‘’उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के 75 साल की उम्र वालों को टिकट न देने वाले फैसलों को लेकर सवाल उठाए थे।
हरियाणा में भाजपा की कमान संभालने के लिए बड़े नेता हैं…
सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें भाजपा और भाजपा के नियमों की बड़ी चिंता है, पहले आप अपनी पार्टी की तमाम चीजें देखिए। भाजपा का काम देखने के लिए भाजपा के कई बड़े नेता हैं।
बिप्लब देब के साथ 8 सांसदों की मुलाकात
बता दें कि हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब के साथ सोमवार तक करीब 8 सांसदों की मुलाकात हो चुकी है। वहीं प्रभारी के साथ तमाम सांसद 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 121 बातचीत कर रहे हैं।