यूएस विजिट के दौरान पीएम मोदी ने टॉप टेक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की..
बीते हफ्ते पीएम मोदी तीन दिवसीय यूएस विजिट पर थे। यूएस विजिट के दौरान पीएम मोदी ने टॉप टेक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। टेक की खबरों को पढ़ना पसंद करते हैं तो बीते हफ्ते की बड़ी टेक खबरों को इस आर्टिकल के जरिए जान जान सकते हैं। यहां आपके लिए समरी के साथ पूरी खबर का लिंक भी जोड़ा जा रहा है।
अगर आप भी टेक की खबरें पढ़ना पसंद करते हैं और बीते हफ्ते की टेक खबरें मिस कर गए हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में आपके लिए बीते हफ्ते की टॉप टेक खबरों को पेश कर रहे हैं-
पीएम मोदी ने एपल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ से की मुलाकात
पीएम मोदी हाल ही में अपनी तीन दिवसीय यूएस विजिट पर थे। यूएस विजिट के दौरान पीएम में टॉप टेक कंपनियों एपल, गूगल और माइक्रोसॉप्ट के सीईओ से मुलाकात की।
यह मीटिंग शुक्रवार (23 जून) को वाशिंगटन में हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इस बैठक में शामिल हुए। जो बाइडेन और मोदी एपल के टिम कुक, गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला सहित सीईओ के साथ एकत्र हुए।
पिंक वॉट्सऐप से लुभा रहे स्कैमर्स?
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। ऐसे में एक बड़े यूजर बेस वाले इस ऐप पर साइबर अपराधियों की भी नजर बनी रहती है।
इन दिनों यूजर्स को ‘पिंक वॉट्सऐप’ डाउनलोड करने का लिंक भेजा जा रहा है। यह पिंक वॉट्सऐप वाला लिंक स्कैमर्स द्वारा भेजा जा रहा है।
Twitter ने जारी किया Instagram वाला फीचर
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर को रोलआउट किया है। ट्विटर के ऑनर एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स के लिए हाइलाइट्स फीचर को पेश किया है।
इस नए फीचर को लेकर पहले एक ट्विटर यूजर DogeDesigner ने जानकारी दी थी। हालांकि, कुछ समय बाद एलन मस्क ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट किया है। यानी ट्विटर की ओर से भी नए फीचर के आने को कंफर्म किया गया है।
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए पेश हुआ एक नया प्राइवेसी फीचर
वॉट्सऐप के सीईओ जुकरबर्ग ने यूजर्स के लिए Silence Unknown Callers फीचर का एलान किया है। इससे पहले वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए लॉक चैट फीचर को पेश किया था।
ilence Unknown Callers फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स को साइलेंट रख सकेगा। इस फीचर के एनेबल होने पर फोन रिंग नहीं करेगा।
एपल ने रोलआउट किया नया सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 16.5.1
आईफोन मेकर कंपनी एपल ने यूजर्स के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट iOS iOS 16.5.1 रोलआउट किया है। इस नए अपडेट को सुरक्षा कारणों की वजह से तुरंत इन्स्टॉल करना जरूरी है।
एपल ने नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ सिक्योरिटी से जुड़े दो बग को भी फिक्स किया है।
एयरटेल ने लॉन्च किया नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान
अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। एयरटेल ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक लंबी वैलिडिटी वाली रिचार्ज प्लान पेश किया है।
नया रिचार्ज प्लान एक महीने से ज्यादा वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है। इसके सात ही यूजर को फ्री एसएमएस और डेटा का फायदा भी मिलता है।
Safari ब्राउज़र इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सरकार की चेतावनी
अगर आप भी एपल के सफारी ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। CERT-In के मुताबिक ब्राउजर में नई सिक्योरिटी खामियां पाई गई हैं, जिसे CVE-2023-32439 नाम दिया गया है।
सरकारी एजेंसी का दावा है कि एपल सफारी में रिपोर्ट की गई नई कमियां एक हैकर को टारगेटेड डिवाइस पर रिमोटली कोड्स डालने की परमिशन दे रही है।