भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कोरोना रोगियों के परिवार के सदस्यों से की बातचीत, बोले…

कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कई बार उठी है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्यों को जल्द मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया था। लेकिन, फिर भी मुआवजा राशि कई मामलों में नहीं मिली है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना से जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों को उचित मुआवजा देने का मुद्दा उठाया है

भारत जोड़ो यात्रा में परिजनों से की बात

राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के गुंडलुपेट में आक्सीजन की कमी के कारण मरने वाले कुछ कोरोना रोगियों के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की। कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, गांधी से बातचीत के दौरान पीड़ितों के परिजनों ने केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग की।

वीडियो साझा कर सरकार पर तंज

पदयात्रा के दौरान बातचीत का एक वीडियो साझा कर पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने शनिवार को ट्वीट भी किया। राहुल ने लिखा कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण कई लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। उन्होंने पूछा कि क्या COVID पीड़ितों के परिवार उचित मुआवजे के लायक नहीं हैं?

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था सख्त आदेश

कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग के बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को जल्द राशि देने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि पीड़ितोंं के परिजनों को समय बर्बाद किए बिना मुआवजा दिया जाए। कोर्ट ने दावेदार को मुआवजा न मिलने या उसके अनुरोध को खारिज किए जाने के मामले के लिए शिकायत निवारण समिति भी बनाने को कहा।

Back to top button