रिजल्ट के दौरान कुमार विश्वास ने किया ऐसा ट्वीट कि खुद गए फंस

कुमार के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गई। लोगों ने उनकी वफादारी पर सवाल उठाते हुए उनसे पूछना शुरू कर दिया कि क्या आप पक्का आप से ही हैं न?
कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज के चुनाव नतीजों में विजयी भाजपा को बधाई। कांग्रेस को बेहतर विपक्षी संघर्ष प्रस्तुत करने हेतु शुभकामनाएं। आशा है देश की राजनीति और राजनेता इन दोनों चुनावों से सकारात्मक सबक और संकेत लेंगे। गुजरात आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के एकात्मक संघर्ष को प्रोत्साहन।’
आज के #ElectionResults में विजय के लिए @BJP4India को बधाई @INCIndia को बेहतर विपक्षी संघर्ष प्रस्तुत करने हेतु शुभकामनाएँ.आशा है देश की राजनीति और राजनेता इन दोनों चुनावों से सकारात्मक सबक़ और संकेत लेगें.गुजरात @AamAadmiParty प्रत्याशियों के एकात्म संघर्ष को प्रोत्साहन👍🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 18, 2017
आप नेता के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने कुमार विश्वास की खिल्ली उड़ाते हुए प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी हैं। कुछ ने उनकी राय का समर्थन किया तो कुछ उल्टा उन्हीं पर सवाल खड़े करते दिखे। कुछ ने तो ये सवाल भी पूछ दिया कि क्या पक्का आप ‘आप’ से हैं।
आज के #ElectionResults का एक सबक़ यह भी है कि भारतीय राजनीति में सड़क पर उतर कर संवाद-संघर्ष का समय लौट रहा है। “चरण-पादुका” व “चौकड़ी” राजनीति का समय ढल रहा है। संवाद के महारथियों के लिए ये मैदान मुफ़ीद है जबकि अंतपुर के शकुनियों के लिए नव-भारत का वोटर द्वार बंद कर रहा है। जय हिंद।
कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘संघर्ष की पहली लोकतांत्रिक विजय पर अशेष बधाई @jigneshmevani80 आशा है आंदोलनकारी भाषा विधानसभा में भी उसी चेतना से मुखरित होगी।’