खरमास के दौरान करें ये उपाय, धन से लेकर वैवाहिक जीवन तक दूर होंगी सभी समस्याएं
हिंदू धर्म में खरमास बेहद महत्वपूर्ण समय माना जाता है। यह साल में दो बार लगते हैं। इस अवधि में भगवान सूर्य की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही इस समय किसी भी शुभ कार्यों को करने से बचना चाहिए क्योंकि इस दौरान सनातन धर्म में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य पूर्ण रूप से वर्जित माने गए हैं जबकि इस समय (Kharmas 2024 Upay) पूजा-पाठ का बेहद महत्व है।
सनातन धर्म में खरमास का बड़ा धार्मिक महत्व है। यह वह अवधि है, जब सभी शुभ कार्यों को बंद कर दिया जाता है, क्योंकि इस समय को अशुभ माना जाता है। खरमास का अर्थ है – जब सूर्य धनु राशि में एक माह तक रहता है। इस साल खरमास की शुरुआत 15 दिसंबर, 2024 से हुई है। वहीं, इस दौरान ज्योतिष शास्त्र में कई प्रकार के उपाय बताए, जिन्हें करने से जीवन में आने वाली सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है, तो आइए उन उपायों (Kharmas 2024 Upay) के बारे में जानते हैं।
खरमास के दौरान करें ये चमत्कारी उपाय (Kharmas Ke Asan Upay)
भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं
खरमास के दौरान सूर्य देव की पूजा का महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि इस समय भगवान सूर्य को अर्घ्य जरूर देना चाहिए। यह बहुत शुभ होता है। साथ ही सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है।
ऐसे में एक तांबे के लोटे में शुद्ध जल, रोली, अक्षत, गुड़, लाल फूल इत्यादि चीजें मिलाएं फिर सूर्य नारायण को अर्घ्य दें। साथ ही सूर्य देव के किसी भी वैदिक मंत्र का जाप करें।
वैवाहिक जीवन होगा सुखी
जिन जातकों के वैवाहिक जीवन में लगातार परेशानियों आ रही हैं, उन्हें खरमास में पड़ने वाले किसी भी गुरुवार या शुक्रवार के दिन मिट्टी का एक दीपक लेना चाहिए।
फिर उसमें कपूर जलाकर पूरे घर में उसे दिखाना चाहिए। इससे वैवाहिक (Kharmas Marrige Upay) जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही रिश्ते मधुर होते हैं। इसके अलावा जीवन की सभी नकारात्मकता दूर हो जाती है।
जीवन में नहीं होगी धन की कमी
हिंदू धर्म में तुलसी पूजन का विशेष महत्व है। ऐसे में खरमास के दौरान तुलसी माता की पूजा जरूर करनी चाहिए। इससे जीवन की सभी मुश्किलों का अंत होता है। साथ ही घर में शुभता आती है।
अगर आप देवी की कृपा चाहते हैं, तो आपको उनके समक्ष घी का दीपक जलाना चाहिए। साथ ही ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जप करना चाहिए। इससे धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं।