भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रीय गौरव के खिलाफ कोई समझौता नहीं करेंगे: नेपाली पीएम

नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को कहा कि वह भारत के साथ ऐसे किसी समझौते पर दस्तखत नहीं करेंगे जिससे नेपाल के गौरव और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे. ओली ने अपनी आगामी भारत यात्रा के बारे में संसद को जानकारी देते हुए सांसदों को आश्वस्त किया, ‘मैं ऐसा कोई समझौता नहीं करूंगा जो नेपाल के राष्ट्रीय हित के खिलाफ हो.’ 

ओली छह से आठ अप्रैल तक भारत यात्रा पर रहेंगे और उनके साथ 53 सदस्यीय बड़ा प्रतिनिधिमंडल होगा. उनके साथ उनकी पत्नी राधिका शाक्य के अतिरिक्त विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञावली, उद्योग मंत्री मातृका यादव, तथा भौतिक योजना एवं अवसंरचना मंत्री रघुबीर महासेठ होंगे.

उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का फोकस मुख्यत: कोई नया समझौता करने की जगह भारत और नेपाल के बीच हुए पुराने समझौतों को क्रियान्वित करने पर होगा.

ओली ने कहा, ‘मैं राष्ट्र हित के खिलाफ कोई समझौता नहीं करूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी ऐसी चीज से बचते हुए जो देश के लिए अपमानजनक हो, भारत के साथ विश्वसनीय ( संबंध) कायम रखना चाहते हैं.’

डोनाल्ड ट्रंप सीरिया से सैनिकों को लाना चाहते हैं वापस

Back to top button