इस बड़ी वजह से रणवीर सिंह नहीं दिखेंगे IPL सेरेमनी में…

आशंका यही साबित हुई। दो दिन पहले खबर थी कि रणवीर सिंह को एक फुटबॉल मैच के दौरान रणवीर को कंधे पर चोट लगी है और वे आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में शायह ही परफॉर्म कर पाएं। अब स्पष्ट हो गया है कि रणवीर उस भव्य आयोजन में शामिल नहीं हो रहे हैं।

उनके प्रवक्ता ने दो दिन पहले कहा था ‘रणवीर घायल हैं, डॉक्टर ने उन्हें एक महीने तक इस कंधे पर जोर नहीं देने के लिए कहा है। दो-एक दिन बाद तय हो पाएगा कि वे आईपीएल सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे या नहीं। वैसे वो अभी तो फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग तयशुदा शेड्यूल से कर रहे हैं।’

अब उनके प्रवक्ता का ताजा बयान आया है जिसमें लिखा है ‘कई मेडिकल चेकअप्स के बाद डॉक्टर्स ने रणवीर सिंह को राय दी है कि वे आईपीएल सेरेमनी में परफॉर्म नहीं हैं। ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर को ग्रैंड फिनाले एक्ट की जिम्मेदारी मिली थी। डॉक्टर्स को लग रहा है कि एनर्जी से भरपूर यह एक्ट उनके कंधे को नुकसान पहुंचा सकता है। वे ‘गली बॉय’ की शूटिंग कर सकते हैं क्योंकि अब इसके केवल बातचीत के सीन ही शूट होना शेष हैं।’

बता दें कि यह भी चर्चा है कि रणवीर को इस ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए 5 करोड़ रुपए मिल रहे थे। खबरी के मुताबिक ‘वे 15 मिनट तक परफॉर्म करने वाले थे। इस समय की कीमत उन्हें लगभग 5 करोड़ रुपए मिलती। आयोजकों ने तय कर रखा है कि वे रणवीर का परफॉर्मेंस ही चाहते हैं, इस वजह से इतनी बड़ी रकम दी जा रही थी।’

रणवीर की लाइफ में आया बड़ा भूचाल, दीपिका से शादी की तारीख तय होते ही लगा 5 करोड़ का झटका…

‘पद्मावत’ हिट होने के बाद रणवीर सिंह की चर्चा हर जगह है। खिलजी के रोल ने उन्हें काफी नाम दिया। वैसे इन दिनों भी रणवीर के पास एक से एक फिल्में हैं। वे ‘गली बॉय’ में काम कर रहे हैं जिसमें उन्हें मुंबई की सड़कों पर घूमने वाले आवारा रैपर की भूमिका में देख जा सकता है। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट हैं। इनकी यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी।

इसके अलावा ने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ की तैयारी में भी लगे हैं, जो इस साल ही रिलीज होगी। हाल ही में तय हुआ कि इस फिल्म में उनकी हीरोइन सारा अली खान होंगी।

वे ’83’ नाम की फिल्म का भी हिस्सा हैं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जाते गए 1983 के विश्वकप पर बन रही है।

Back to top button