तेज हवाओं के चलते दिल्ली के प्रदूषण में आई भारी कमी…

राजधानी में चल रही तेज हवाओं के चलते प्रदूषण में भारी कमी देखने को मिली है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम रहा। मंगलवार को जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 193 रहा था तो वहीं बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 164 दर्ज किया गया। सफर के मुताबिक दिल्ली में बीते दो दिनों से उत्तर-पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चल रही हैं। इसके चलते प्रदूषण से राहत मिली है। दिल्ली में बुधवार को हवा की गति 14 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रही। प्रदूषण से राहत को देख दिल्ली-एनसीआर में  GRAP-2 की पाबंदियां भी तत्काल प्रभाव से हटा ली गई हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के बुधवार शाम चार बजे के वायु गुणवत्ता  सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी (164) में दर्ज किया गया।  वायु प्रदूषण प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक बयान में कहा कि 30 जनवरी से एक्यूआई में सुधार हो रहा है। एक्यूआई में सुधार के क्रम को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के दूसरे चरण के तहत लगाई गई पाबंदियां तत्काल प्रभाव से हटा ली गई हैं। हालांकि, जीआरएपी के पहले चरण के तहत सभी पांबदियां लागू रहेंगी।

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार और मौसम विभाग की ओर से जताए गए पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जीआरएपी के तहत पाबंदियां लगाने वाली उप समिति ने बुधवार को मौजूदा वायु गुणवत्ता को लेकर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के बाद ग्रैप के दूसरे चरण के तहत लगाई गई पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया। दिल्ली में केवल नेहरु नगर, शादीपुर, एनएसआईटी द्वारका, द्वारका सेक्टर-8 और आनंद विहार में ही प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में रहा। अगले तीन दिन तक प्रदूषण स्तर मध्यम श्रेणी या खराब श्रेणी के निचले हिस्से में रहने का अनुमान है।

Back to top button