महाशिवरात्रि पर्व के चलते आज शेयर बाजार में नहीं रहेगी कोई हलचल, कमोडिटी सेगमेंट में शाम को होगी ट्रेडिंग

महाशिवरात्रि पर्व के चलते आज शेयर बाजार में कोई हलचल नहीं रहेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में आज (1 मार्च 2022) को ट्रेडिंग पूरे सत्र के लिए बंद रहेगी। बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com पर उपलब्ध स्टॉक मार्केट हॉलिडे 2022 सूची के अनुसार, आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में व्यापार नहीं होगा। वहीं, कमोडिटी सेगमेंट में ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी, लेकिन शाम के सत्र में यह शाम 5 बजे से खुल जाएगी।

मार्च 2022 में शेयर बाजार की छुट्टियां

महाशिवरात्रि, साल 2022 में शेयर बाजार का दूसरा अवकाश है। इससे पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य पर पहला शेयर बाजार अवकाश था। मार्च के इस महीने में कुल दो अवकाश हैं। पहला महाशिवरात्रि का अवकाश आज है जबकि दूसरा अवकाश 19 मार्च को होली के मौके पर है। आज महाशिवरात्रि होने के साथ ही मार्च महीने का पहला दिन है और पहले दिन ही शेयर बाजार बंद है। इससे पहले बीते महीने फरवरी में कुल इक्विटी बाजार पूंजीकरण घटकर 2,52,39,045.09 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो बीते छह महीने का सबसे निचला स्तर है।

कैसा रहा फरवरी का आखिरी कारोबारी दिन?

हालांकि, फरवरी के आखिरी कारोबारी दिन सोमवार को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स शुरुआती निचले स्तर से 389 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ, जिसे इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस में बढ़त का समर्थन मिला। 30 शेयरों वाला इंडेक्स 388.76 अंक या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 56,247.28 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक निफ्टी 135.50 अंक या 0.81 अंक उछलकर 16,793.90 पर बंद हुआ जबकि इसकी शुरुआत भी गिरावट के साथ ही हुई थी। इस दौरान निफ्टी के 33 शेयरों में तेजी आई जबकि 17 में गिरावट आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button