इरफान खान और दीपिका पादुकोण की वजह से विशाल भारद्वाज की फिल्म की शूटिंग लटकी

‘एस हुसैन जैदी’ की किताब ‘माफिया क्वीन्स’ पर आधारित विशाल भारद्वाज की फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफान खान एक बार फिर साथ दिखेंगे। खबर है कि विशाल की इस फिल्म की शूटिंग अब आगे खिसक गई है। पहले इस फिल्म को मार्च के पहले हफ्ते में फ्लोर पर जाना था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आइए जानते हैं इसका कारण…
विशाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करके बताया कि ‘इरफान को पीलिया हो गया है और दीपिका को ‘पद्मावत’ के दौरान हुआ कमर दर्द फिर से परेशान कर रहा है।’ इसका मतलब साफ है कि दोनों अभी शूटिंग करने की हालत में नहीं हैं। इसलिए फिल्म की शूटिंग डेट आगे खिसका दी गई हैं।
फिल्म पर बात करते हुए विशाल भारद्वाज ने बताया था कि “मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट एक दो साल पहले लिखी थी और अब मैं इसे डायरेक्ट कर रहा हूं और मैं अब पूरी तरह से दीपिका के साथ काम करने के बारे में सोच रहा हूं। मुझे उनका काम पसंद आया और वे बहुत सुंदर और प्रतिभाशाली हैं।”