दिल्ली विश्वविद्यालय में 56 हजार सीटों के लिए हुए 39,588 एडमिशन

DU (दिल्ली विश्वविद्यालय) में पहली कटऑफ लिस्ट से शुरू हुए एडमिशन के तहत अब तक 56 हजार सीटों के लिए 39,588 एडमिशन हो चुके हैं। स्नातक कोर्सेज के लिए 70 फीसदी से अधिक सीटें भर चुकी हैं। छात्रों के लिए राहत की बात है कि अब भी 25-30 फीसदी सीटें खाली हैं। अब तक 37,061 छात्र फीस जमा करा कर अपनी सीट सुरक्षित कर चुके हैं।दिल्ली विश्वविद्यालय

डीयू अधिकारियों के मुताबिक ऑनलाइन एडमिशन होने के कारण अब तक डीयू एडमिशन पोर्टल पर 39,588 एडमिशन हो चुके हैं जिसमें से 37,061 छात्रों ने अपनी फीस जमा करा दी है। इसके चलते अब भी सीटें बची हैं और पांचवी सूची में छात्रों क लिए राहत की गुंजाइश है।

Back to top button