सड़क पर बेहोश हो गया शराबी, बदमाशों ने प्राइवेट पार्ट में कस दिया नट-बोल्ट

शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. ये बात तो आपने कई बार सुनी होगी. शराब पीने से सेहत पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. कई तरह की दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसके बाद भी लोग शराब का सेवन बंद नहीं करते. एक बार इसकी लत लग जाए तो इंसान इसकी गिरफ्त में फंसता ही चला जाता है. केरल के कासरगोड में रहने वाले एक शख्स को भी शराब की लत थी. लेकिन इस लत ने उसकी जो दुर्गत की, उसके बाद अब वो शायद ही कभी इसे हाथ लगाएगा.

जानकारी के मुताबिक़, शख्स शराब के नशे में बेहोश हो गया था. इसके बाद क्या हुआ उसे कुछ भी याद नहीं है. जब शख्स को होश आया तब उसे तेज पेशाब आया था. लेकिन इसी के साथ उसे काफी जोर से दर्द हुआ. देखने पर पता चला कि किसी ने उसके प्राइवेट पार्ट के ऊपर नट बोल्ट कस दिया था. नशे में उसे याद भी नहीं है कि ऐसा उसके साथ किसने किया. दो दिन तक शख्स ने खुद ही उसे खोलने की कोशिश की लेकिन असफल रहा. इसके बाद आखिरकार शख्स को हॉस्पिटल जाना पड़ा.

डॉक्टर्स ने भी खड़े किए हाथ
शख्स के प्राइवेट पार्ट पर लगा नट खुल नहीं रहा था. इसकी वजह से उसे पेशाब करने में काफी दिक्क्त हो रही थी. दर्द इतना तेज था कि सहन नहीं किया जा सकता था. डॉक्टर्स ने भी नट को खोलने की काफी कोशिश की लेकिन उनके हाथ भी निराशा ही लगी. ऐसे में डॉक्टरों को स्थानीय दमकल कर्मियों से मदद मांगनी पड़ी. थोड़ी ही देर में दमकल कर्मी छेनी-हथियार लेकर शख्स के गुप्तांग से नट खोलने आ गए.

Back to top button