बड़ी खब: पश्चिम बंगाल में गिरा एक और पुल, सामने आईं हादसे की फोटोज

पश्चिम बंगाल में एक और पुल शुक्रवार को ढह गया. बीते तीन दिन में राज्य में पुल ढहने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले चार सितंबर को दक्षिण कोलकाता में माजेरहाटर पुल ढह गया था. उस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गए थे. उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी के निकट शुक्रवार को एक पुराना पुल ढह गया. इस घटना में एक ट्रक चालक घायल हो गया.
सिलीगुड़ी के निकट सुबह करीब 9:00 पुल का बीच का हिस्सा एक नहर में गिर गया. घटना के वक्त पुल से एक ट्रक गुजर रहा था, जोकि पुल के टूटे हिस्से में फंस गया. यह पुल मानगंज और फांसीदेवा इलाकों को उत्तर बंगाल के प्रमुख शहर सिलीगुड़ी से जोड़ता है.