डीआरआई ने न्हावा शेवा बंदरगाह पर जब्त कीं 14.67 करोड़ रुपए मूल्य की सिगरेट
मुंबईः राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर 14.67 करोड़ रुपये मूल्य की 86 लाख से अधिक सिगरेट जब्त कीं। शनिवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को न्हावा शेवा बंदरगाह पर पहुंचे एक कंटेनर को रोका गया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार को कंटेनर की तलाशी के दौरान खुलासा हुआ कि इस पूरे कंटेनर में सिगरेट रखी हुई थी जबकि दस्तावेज में उस पर कोई और सामान लदा होने की सूचना दी गई थी।
इसमें कहा गया है कि चूंकि सिगरेट से नागरिकों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है तथा इससे देश के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर बोझ पड़ता है, ऐसे में सरकार ऐसी चीजों पर उच्च शुल्क लगाती है। इस शुल्क तथा तंबाकू संबंधित उत्पादों से संबंधित नियमों से बचने के लिए अक्सर कुछ लोग ऐसी चीजों की तस्करी जैसा गैर कानूनी काम करते हैं। विज्ञप्ति के अनुसार सीमा शुल्क अधिनियम के तहत लगभग 14.67 करोड़ रुपए की कुल 86,30,000 सिगरेट जब्त की गई हैं। मामले की जांच जारी है।