Dr. Rakesh Dubey has been appointed the Director General Family Welfare, took charge : news in hindi

-महानिदेशक प्रशिक्षण का अतिरिक्‍त कार्यभार भी सौंपा शासन ने

‘सेहत टाइम्‍स’ की 28 अगस्‍त को प्रकाशित खबर पर लगी मुहर

-दो महानिदेशकों सहित 18 चिकित्‍साधिकारी हुए सेवानिवृत्‍त

नये महानिदेशक, परिवार कल्‍याण डॉ राकेश दुबे

धर्मेन्‍द्र सक्‍सेना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में आज दो महानिदेशक सेवानिवृत्‍त हो गये। महानिदेशक परिवार कल्‍याण डॉ मिथिलेश चतुर्वेदी और महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ बद्रीविशाल दोनों सेवानिवृत्‍त हो गये। परिवार कल्‍याण का नया महानिदेशक डॉ राकेश दुबे को बनाया गया है। डॉ राकेश दुबे को इसके साथ ही महानिदेशक प्रशिक्षण बनाये जाने का भी अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपे गया है। डॉ दुबे ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

डॉ दुबे ने परिवार कल्‍याण के महानिदेशक पद का कार्यभार ग्रहण करने के पश्‍चात स्‍वास्‍थ्‍य भवन में महानिदेशक प्रशिक्षण का मिला अतिरिक्‍त कार्यभार भी डॉ बद्री विशाल से ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर महानिदेशक चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य डॉ डीएस नेगी, रिटायर हुए महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ बद्री विशाल सहित अन्‍य अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित रहे, डॉ नेगी ने पुष्‍पगुच्‍छ देकर डॉ दुबे को बधाई दी। अन्‍य अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी डॉ दुबे को अपनी शुभकामनायें और बधाई दी है।

स्‍वास्‍थ्‍य भवन में महानिदेशक, चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य डॉ डीएस नेगी ने पुष्‍पगुच्‍छ देकर डॉ राकेश दुबे को दीं शुभकामनायें।

आपको बता दें आज कुल 18 चिकित्‍सा अधिकारी सेवानिवृत्‍त हुए हैं।  रिटायर होने वालों में महानिदेशक परिवार कल्‍याण डॉ मिथिलेश चतुर्वेदी और महानिदेशक डॉ बद्रीविशाल के अलावा निदेशक डॉ अखिलेश कुमार, निदेशक डॉ सरोज मजूमदार, बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्र, जिला महिला चिकित्सालय झांसी की सीएमएस डॉ वसुधा अग्रवाल, जिला महिला चिकित्सालय अलीगढ़ में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ जनार्दन प्रसाद शर्मा, ओपेक चिकित्‍सालय कैली, बस्ती में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ वीरेंद्र कुमार, परिवार कल्याण महानिदेशालय ने संयुक्त निदेशक डॉ शिव किशोर गुप्ता, सहारनपुर में एसबीडी चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ रामनिवास, प्रयागराज में एमएलएन चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ श्री नारायण चतुर्वेदी, सीएमओ ऑफिस मथुरा में संयुक्त निदेशक डॉ ब्रजेश खन्ना, जिला चिकित्सालय वाराणसी में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ संतोष कुमार सिंह, श्रावस्ती जिला संयुक्त चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ राम कुमार जयंत, सीएमओ ऑफिस मऊ में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार वर्मा, सीएमओ ऑफिस मथुरा में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल सिंह, सुल्तानपुर जिला महिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ राम भरत वर्मा तथा प्रयागराज के टीबी सप्रू चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ धीरेंद्र प्रताप त्रिपाठी शामिल हैं।

Back to top button