डॉ. प्रेम कुमार ने ग्रहण किया आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार

पटनाः माननीय मंत्री आपदा प्रबंधन विभाग डॉ. प्रेम कुमार के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार ग्रहण करते हुए सरदार पटेल भवन स्थित कार्यालय का भ्रमण किया गया। अपर मुख्य सचिव एवं विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा माननीय मंत्री महोदय का स्वागत किया गया।

बैठक में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत विशेष सचिव, खुर्शीद अकरम, संयुक्त सचिव नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, विशेष कार्य पदाधिकारी, शैलेश चन्द्र दिवाकर एवं संदीप कुमार उपस्थित थे। माननीय मंत्री को विभाग के द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी गयी। उन्हें जानकारी दी गई कि 31 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा विभाग में अवस्थित आधुनिकृत राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र एवं निर्णय समर्थन प्रणाली (Decision Support System) का शुभारंभ किया गया। इससे सभी जिला आपातकालीन केन्द्र के साथ बेहतर एवं त्वरित समन्वय किया जा सकेगा।

इस सॉफ्टवेयर में रियल टाईमिंग रिपोर्टिंग ऐप आधारित निगरानी रिसोर्स मैपिंग की ट्रैकिंग जीआईएस मैप से आपदा की स्थिति का आकलन अन्तर्विभागीय समन्वय एवं निर्णय लेने में सहायक होगा जिससे कार्यों में गतिशीलता एवं सक्षमता से बचाव एवं पूर्व तैयारी हेतु सभी कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से किया जा सकेगा। विभागीय माननीय मंत्री के द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए विभाग से आपदा के समय त्वरित एवं गतिशीलता के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गई।

Back to top button