रेलवे के दर्जनों कर्मचारी पहुंच गए श्मशान घाट, 147 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा
मुंबई. भारतीय रेल में विरोध-प्रदर्शन और हड़ताल की बातें बेहद आम हैं. रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर विभाग के साथ ही सरकार पर भी दबाव डालते रहे हैं. कई बार तो हालात ऐसे बने कि ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. इससे आमलोगों और सामान्य यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. अब मुंबई में भारतीय रेल से जुड़ी एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दिलचस्प बात यह है कि इस वजह से मुंबई लोकल की 88 ट्रेनों समेत कुल 147 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. इससे सबसे ज्यादा आम यात्री प्रभावित हुए हैं. सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि रेलवे को इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करना पड़ गया.
भायखला और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के बीच सेंट्रल और हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाओं में शनिवार शाम देरी हुई, क्योंकि कई कर्मचारी (मोटरमैन) अपने सहकर्मी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना से ये सवाल उठ रहे हैं कि कहीं यह सुनियोजित विरोध प्रदर्शन तो नहीं था क्योंकि अतीत में मोटरमैन काम के अत्यधिक दबाव का मुद्दा उठा चुके हैं. शाम के वक्त रेल सेवाओं में देरी के कारण बड़ी संख्या में यात्री सीएसएमटी और अन्य स्टेशन पर फंसे रहे.
रेलवे ने बताई वजह
रेलवे के अधिकारी ने रेल सेवाओ में देरी की वजह भी बताई है. रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘सेवाओं में देरी हुई, क्योंकि कई मोटरमैन अपने सहयोगी मुरलीधर शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने कल्याण गए थे. शर्मा की शुक्रवार को भायखला और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के बीच पटरी पार करते समय मौत हो गई थी.’ उन्होंने बताया कि शर्मा का अंतिम संस्कार दोपहर को होना था, लेकिन यह शाम पांच बजे हो सका. अधिकारी ने बताया कि 88 लोकल ट्रेन सेवाओं सहित लगभग 147 ट्रेन रद्द कर दी गईं.
मरम्मत कार्य के लिए ट्रेनें हुई थीं रद्द
आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. इस कारण मेगा ब्लॉक करने की योजना बनाई गई है. इस मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेन भी रद्द रहने वाली हैं. कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित भी किए गए हैं. आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने जानकारी देते हुए कहा कि आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत ब्रिज नंबर 603 मदन कट्टा और जोड़मा स्टेशन के बीच वही ब्रिज नंबर 676 लाहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच पटरी मरम्मत का कार्य किया जाना है. इस कारण 10 और 11 फरवरी को कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. वहीं कई अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.