डबल डेकर की साइकिल, हैंडल की जगह लगा है स्टीयरिंग व्हील!

सोशल मीडिया पर अगर आप थोड़ा वक्त बिताएं, तो आपको एक से बढ़कर एक चीज़ें देखने को मिल जाएंगी. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हम डर जाते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे भी हैं जिन्हें देखकर अनायास ही हंसी आ जाती है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बेहद अजीबोगरीब साइकिल चलाता हुआ नज़र आ रहा है.

आपने अब तक डबल डेकर ट्रेन और बस देखी होगी लेकिन शायद ही कभी डबल डेकर साइकिल देखी हो. वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग ऐसी ही साइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं. इस साइकिल की इंजीनियरिंग और डिज़ाइन दोनों ही कमाल के हैं. वहीं इसे देखने के बाद लोग इस सोच में पड़े हुए हैं कि आखिर बुजुर्ग आदमी ऊपर चढ़ा कैसे?

अजीबोगरीब साइकिल पर सवाल बुजुर्ग
वायरल वीडियो में दिख रही साइकिल सामान्य साइकिल से काफी ऊंची है. इसमें पहिये तो दो ही हैं लेकिन एक साइकिल के ऊपर दूसरी साइकिल का फ्रेम जोड़ा गया. बुजुर्ग चचा साइकिल के ऊपर वाली सील पर बैठकर फटाफट पैडल मार रहे हैं और साइकिल आगे बढ़ रही है. उन्हें साइकिल के हैंडल की जगह स्टीयरिंग व्हील लगा रखा है और फुल कॉन्फिडेंस से अपनी यात्रा कर रहे हैं.

लोगों ने पूछा – चढ़े कैसे ऊपर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @dc_sanjay_jas नाम के अकाउंट साझा किया गया है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए इसका कैप्शन देखने वालों से पूछा गया है. वीडियो पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है. ज्यादातर लोगों ने एक ही बात पूछी है- आखिर इस पर छड़ेंगे और उतरेंगे कैसे?

Back to top button