क्रिसमस के जश्न में डूबी राजधानी, रोशनी में नहाए गिरिजाघर
गोल डाकखाना स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए व प्रभु की प्रार्थना की। करीब शाम 7:30 बजे यहां बारिश होने लगी। इस पर लोग बोले कि भगवान यीशु ने जब जन्म लिया था, तब भी बारिश हो रही थी और इत्तफाक से आज भी बारिश हुई है। यीशु बहुत खुश होंगे।
प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मंगलवार देर शाम सभी गिरिजाघर चमक उठे। यहां प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। क्रिसमस के रंग में रंगे सभी चर्च रंगीन लाइटों की रोशनी में नहाए हुए नजर आए। लाइटें ऐतिहासिक चर्च की इमारतों में चार चांद लगाती दिखीं। इन सभी चर्च में पहुंचे लोगों ने प्रार्थना से पूर्व मोमबत्तियों को जलाया। इस दौरान सड़कों पर मोमबत्ती बेचने वालों के चेहरे खिले नजर आए।
गोल डाकखाना स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए व प्रभु की प्रार्थना की। करीब शाम 7:30 बजे यहां बारिश होने लगी। इस पर लोग बोले कि भगवान यीशु ने जब जन्म लिया था, तब भी बारिश हो रही थी और इत्तफाक से आज भी बारिश हुई है। यीशु बहुत खुश होंगे।
त्योहारों पर होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए एमसीडी ने कसी कमर
एमसीडी ने क्रिसमस और नववर्ष के उत्सवों के दौरान भीड़भाड़ से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल, क्लब और अन्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण का आदेश दिया है। अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। एक सर्कुलर में एमसीडी ने त्योहारों के दौरान व्यापारियों की ओर से नियमों के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की।
उसने कहा कि कई प्रतिष्ठान अनुमत संख्या से अधिक ग्राहकों को प्रवेश देते हैं, बिना लाइसेंस के या अस्थायी क्षेत्रों में कार्य करते हैं। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। सर्कुलर में कहा गया, “यह देखा गया है कि त्योहारों के दौरान कई रेस्तरां और क्लब क्षमता से अधिक ग्राहकों को प्रवेश देते हैं, जिससे बुनियादी ढांचे पर दबाव बढ़ता है।