‘पानी मत डालो!’ किचन में लगी आग, तो बुझाने में काम आएगी ये चीज, शख्स ने बताई ट्रिक
आग लगने से जुड़े हादसे कहीं भी और कभी भी हो सकते हैं. लोगों के घरों में ही अक्सर आग लग जाती है, जिसके बाद जान-माल का खतरा बढ़ जाता है. हर तरह की आग पानी से नहीं बुझाई जा सकती. कभी शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में अगर आप पानी डाल देंगे तो आपको ही करेंट लगने का खतरा बढ़ जाएगा. हाल ही में एक विदेशी फायर ब्रिगेड के कर्मी ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने लोगों को एक गजब की ट्रिक बताई. उसने बताया कि अगर किचन में आग (how to put out kitchen fires) लग जाए तो पानी नहीं डालना चाहिए, बल्कि घरों में आसानी से मिलने वाली एक चीज को डाल देने से आग तुरंत बुझ जाती है. हर किसी को इस ट्रिक के बारे में जान लेना चाहिए.
ट्विटर अकाउंट @todayyearsoldig पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक विदेशी फायर फाइटर किचन में लगी आग बुझाने (how to put out kitchen grease fire) की ट्रिक के बारे में बताता नजर आ रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये फायर ब्रिगेड द्वारा करवाई जा रही एक मॉक ड्रिल है, यानी लोगों को जागरूक करने के लिए की जा रही प्रक्रिया है.