डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी रद

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा वह सरकार के गोपनीय दस्तावेजों तक पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की पहुंच पर रोक लगा रहे हैं। साथ ही रोज की इंटेलिजेंस ब्रीफिंग को भी खत्म कर रहे हैं।
दरअसल, यह वर्ष 2021 में उनके साथ बाइडन की ओर से उठाए गए कदम का जवाब है। ट्रंप ने सप्ताहांत पर पाम बीच स्थित मार-ए-लागो पहुंचने के बाद ट्रूथ सोशल पर इसकी जानकारी दी।

ट्रंप ने दी जानकारी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गोपनीय जानकारी तक लगातार पहुंच की जो बाइडन को कोई जरूरत नहीं है, इसलिए हमने तुरंत सिक्युरिटी क्लियरेंस और रोज की इंटेलिजेंस ब्रीफिंग पर रोक लगा दी है।

ट्रंप ने कहा कि वर्ष 2021 में बाइडन ने इस तरह की मिसाल कायम की थी, जब उन्होंने इंटेलिजेंस कम्युनिटी (आईसी) को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति यानी मुझे राष्ट्रीय सुरक्षा पर विवरण तक पहुंचने से रोकने का निर्देश दिया था, जो पूर्व राष्ट्रपतियों को प्रदान किया गया एक शिष्टाचार था। इस पर अभी बाइडन की कोई टिप्पणी नहीं आई है।
ट्रंप द्वारा 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के प्रयासों को बढ़ावा देने में मदद करने और छह जनवरी 2021 को कैपिटल पर हमले के लिए उकसाने के मामले में बाइडन ने उनकी खुफिया ब्रीफिंग समाप्त कर दी थी।

बाइडन की याददाश्त कमजोर: ट्रंप
बाइडन ने कहा था कि ट्रंप के अनियमित व्यवहार के कारण उन्हें इंटेल ब्रीफिंग प्राप्त करने से रोका जाना चाहिए। ट्रूथ सोशल पर पोस्ट में ट्रंप ने पिछले साल गोपनीय दस्तावेजों को संभालने के लिए विशेष वकील की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पता चला है कि बाइडन की याददाश्त कमजोर है। उनपर संवेदनशील जानकारी को लेकर भरोसा नहीं किया जा सकता था। उन्होंने लिखा, जो तुम्हें बाहर कर दिया गया है।

Back to top button