डोनाल्ड ट्रंप को अंगुली दिखाना महिला को पड़ा भारी, चली गई नौकरी

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को अंगुली दिखाने पर एक वर्जिनिया की एक महिला को नौकरी गंवानी पड़ी। सोमवार को महिला जूली ब्रिस्कमैन ने बताया कि पिछले सप्ताह उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। जूली अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचक हैं। डोनाल्ड ट्रंप

बता दें कि घटना 28 अक्टूबर की है जब जूली को पता चला कि वह उसी लेन में हैं जिधर से राष्ट्रपति का काफिला गुजर रहा है। जूली खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आपत्तिजनक अंदाज में अंगुली दिखाई थी। राष्ट्रपति का काफिला उस वक्त गुजर रहा था और सभी मीडिया चैनल वहां कवरेज के लिए मौजूद थे। जूली की यह हरकत कैमरे में कैद हो गए। 

जूली का कहना है कि उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप की कुछ नीतियों से सख्त आपत्ति है। जूली कहती हैं, ‘हेल्थ इंश्योरेंस और प्रवासी नियमों को लेकर ट्रंप प्रशासन का रवैया निराशाजनक है और मुझे इन बातों का गुस्सा था।’ महिला का कहना है कि मुझे मीडिया से पता चला कि ट्रंप उस रोज गोल्फ खेलने के लिए उस रास्ते से जाएंगे। 

इसे भी पढ़े: 48 घंटे में सऊदी अरब के अरबपति राजकुमार अल्वालीद ने खोये 78 अरब रुपये

जूली कहती हैं, ‘मुझमें बहुत गुस्सा था और मैंने नाराजगी में वह प्रतिक्रिया दी। मुझे उस वक्त लग रहा था कि जिस वक्त अमेरिका के सामने कई दूसरे जरूरी मसले हैं उस वक्त उन्हें गोल्फ खेलने की सूझ रही है।’ जूली ने अंगुली दिखाने वाली अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर की थीं। अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने उसी तस्वीर को प्रोफाइल पिक बनाया था। 

अकीमा एलएलसी कंपनी में काम करने वाली जूली को नौकरी से निकाल दिया गया। जूली ने बताया, ’31 अक्टूबर को मुझे कंपनी के एचआर विभाग की तरफ से मीटिंग के लिए बुलाया गया। मुझसे कहा गया कि मैंने कंपनी की सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन किया है। मुझे कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें डर है कि शायद इससे व्यापार पर भी असर पड़े।’ कंपनी की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button