डॉली चायवाला भी फेल! इस सोडे वाले की स्टाइल देख हो जाओगे दंग लोग बोले-अस्पताल पहुंचा देगा ये सुपरड्रिंक!

अगर आप सोचते हैं कि चाय बनाना या सोडा सर्व करना एक साधारण काम है, तो जरा इस सोडा वाले को देख लीजिए. एक हाथ में गिलास, दूसरे में बोतल और हवा में उड़ते सोडे के झाग, ऐसी स्टाइल तो किसी प्रोफेशनल बारटेंडर के पास भी नहीं होगी. बता दें, ये कोई आम सोडा वाला नहीं, बल्कि अपने अंदाज से इंटरनेट पर धमाल मचाने वाला सुपरस्टार बन चुका है. इस अनोखी सोडा बनाने की स्टाइल को देखकर लोगों को ‘डॉली चायवाला’ भी याद आ रहा है, लेकिन कई लोग इसे डॉली चायवाला से भी बड़ा उस्ताद बता रहे हैं. हाल ही में एक विदेशी पर्यटक ने इस सोडा वाले का वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया और फिर क्या था, वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में यह शख्स ऐसा सोडा बना रहा है, जो न सिर्फ दिखने में अलग है बल्कि बनाने की स्टाइल भी एकदम यूनिक है. ये जनाब दूध, कोला और सोडा को मिलाकर ऐसी ड्रिंक तैयार कर रहे हैं, जिसे देखकर लोग सोच में पड़ गए हैं कि इसे पीने के बाद कहीं सुपरपावर न मिल जाए.
वीडियो में यह सोडा वाला जिस तरह से गिलासों को हवा में उछालता है और बिना गिराए एक के ऊपर एक रखकर हिलाता है, उसे देखकर किसी को भी विश्वास नहीं होगा कि ये सिर्फ एक सड़क किनारे खड़ा सोडा विक्रेता है. जब वह दूध और कोला को एक साथ मिलाता है, तो उसमें ऐसा झाग उठता है कि वहां खड़े लोग हैरानी से देखने लगते हैं. यही नहीं, गिलास में दूध डालने की स्टाइल हूबहू ‘डॉली चायवाला’ जैसी है, जिससे लोग इसकी तुलना डॉली से कर रहे हैं.
लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की हो रही है कि आखिर यह ड्रिंक क्या है? आमतौर पर दूध और कोला को एक साथ मिलाने की सोची भी नहीं जाती, लेकिन यह सोडा वाला इसमें अलग-अलग फ्लेवर का सोडा मिलाकर एक नई तरह की ड्रिंक तैयार कर रहा है. कुछ लोग इसे ‘डायनामाइट ड्रिंक’ कह रहे हैं, तो कुछ इसे पीने की हिम्मत भी जुटाने से डर रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. साथ ही लोग इस वीडियो पर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अगर मेरी केमिस्ट्री टीचर ने ऐसा एक्सपेरिमेंट दिखाया होता, तो मैं जरूर टॉप कर जाता.’ दूसरे यूजर ने कहा, “इस ड्रिंक को पीने के बाद दो ही चीजें हो सकती हैं या तो सुपरपावर मिल जाएगी या सीधे अस्पताल जाना पड़ेगा.’