डॉल्स का दीवाना है ये आदमी, लाखों खर्च कर बनाया है कलेक्शन
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/uyhu.jpg)
आपने कई महिलाओं के बारे में सुना होगा जिन्हें डॉल्स को कलेक्ट करने का शौक है. लेकिन एक ऐसा पुरुष भी है जिसे ऐसा शौक है. जी हां क्रिस हेनरी नाम का यह शख्स बीते 10 साल से पुरानी डॉल्स को जमा करने का शौकीन है. लोगों को लगता है कि उसकी डॉल्स बहुत डरावनी है, लेकिन क्रिस को लगता है कि उन्हें गलत समझा जाता है और अंदर से उनकी देखभाल करने की तीव्र इच्छा का अहसास होता है. लाखों की कीमत का हो चुका क्रिस का कलेक्शन कई लिहास से अनूठा बन गया है.
16 साल की उम्र में की थी शुरुआत
26 साल के क्रिस बचपन से ही डॉल्स के बीच रहे हैं पर उनके कलेक्शन की शुरुआत तब से हुई थी, जब वे 16 साल के थे. तब उन्होंने पहली विंटेज डॉल खरीदी थी. आज उनके पास 250 पुरानी डॉल्स हैं जिनकी कुल कीमत करीब 2.5 से 3.5 लाख रुपयों के बीच की होगी. ये सभी डॉल उनके खास कमरे के कैबिनेट में डिसप्ले के लिए रखी हैं.
कैसा रहा था पहला अनुभव
अमेरिका में न्यू जर्सी, पैरामस के रहने वाले क्रिस बताते हैं कि बचपन से ही ने अपनी बहन के साथ डॉस्ल के साथ खेलते हुए बड़े हुए थे. लेकिन पुरानी डॉल्स रखना का शौक उनमें 16 साल की उम्र से पनपा जब उन्होंने पहली विंटेज यानी पुरानी डॉल खरीदी थी. उन्होंने बताया, “मैंने इस पुरानी डरावनी और टूटी हुई सी डॉल को देखा और जिस तरह से वह मुझे देख रही थी और उसे देखकर मुझे खुशी मिली, मुझे उससे प्यार हो गया”
जुनन में बदली पसंद
यह पसंद जब तक गहरे शौक और जुनून में बदला तब तक वे ऐसी 250 डॉल जमा कर चुके थे. वे खुद जाकर ऐसी डॉल्स को खरीदते हैं जिससे वे उनके साथ बहुत ऊर्जावान महसूस करते हैं. ये डॉल्स 1900 से लेकर1950 के दशक के दौर की हैं जो 4 से 9 हजार रुपये के बीच की कीमत की हैं.
क्रिस को यात्राओं का शौक है, वे 20 देशों की यात्राएं कर चुके हैं और वे जहां जाते हैं वहां से डॉल्स हासिल करने की कोशिश करते हैं. उनके पास घाना, दक्षिण अफ्रीका, भारत और फ्रांस तक की डॉल्स हैं दिल्चस्प बात ये है कि वे डॉल्स को बेचने के लिए नहीं खरीदते हैं, बल्कि उनका कहना है कि उनसे तो हर डॉल का एक रिश्ता बन जाता है. उनके लिए तो हर डॉल खास और अनमोल हैं.