#पंजाब: पोल्ट्री फार्म में घुसे कुत्ते, 250 मुर्गे मारे, कर्ज लेकर किसान ने खोला था फार्म
आनंदपुर साहिब.गांव उपरला बड्ढल के एक गरीब किसान के पोल्ट्री फार्म में घुसकर लावारिस कुत्तों ने 300 में से 250 देसी मुर्गों को नोचकर मार दिया। पीड़ित ने जिला प्रशासन से इस नुक्सान के मुआवजे की मांग की।
पीड़ित सुरिंदर सिंह पुत्र सुच्चा सिंह ने थाना आनंदपुर साहिब को दी लिखित शिकायत में बताया कि उन्होंने खेतीबाड़ी प्राइमरी सहकारी बैंक से कर्ज लेकर मुर्गी पालन का काम शुरू किया था लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पोल्ट्री फार्म की जाली को तोड़ दिया था। इस कारण लावारिस कुत्ते मुर्गीखाने में घुस गए तथा उन्होंने 250 मुर्गों को नोच-नोच कर मार दिया।
इसे भी देखें:- आम जनता को जोर का झटका, 93 रुपए महंगा हुआ गैस सिलिंडर, पढ़े क्या है? पूरी खबर…
उसने बताया कि पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई तो मैं अपने पोल्ट्री फार्म में नहीं था। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग भी की। इस संबंधी पुलिस ने कहा कि पीड़ित द्वारा दी अर्जी पर कार्रवाई की जा रही है।