क्या आपके बाल भी लंबे समय तक एक तरफ रखने दुखते हैं? डॉक्टर शेरोन वोंग ने बताया ऐसा क्यों होता है

क्या आपके बालों में भी दर्द होता है? ऐसे आमतौर पर महिलाओं में तब देखने को मिलता है जब बालों को लंबे समय तक न धोया हो, गंदगी जमा हो या फिर एक ही तरह को ज्यादा समय कर बालों को सेट किया हो। ऐसे में दर्द तो बहुत होता है लेकिन इसका उपाय हमारे पास नहीं होता है। ऐसे में करें भी तो क्या करें।

आपकी और हम सभी महिलाओं इसी समस्या को समझते हुए हेयर एक्सपर्ट डॉक्टर शेरान वोंग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने उन सभी कारणों के बारे में बताया है जो हेयर हर्टिंग की वजह बनते हैं। साथ ही डॉक्टर ने कुछ उपाय भी सुझाए हैं जो बालों पर होते दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं। आइए अब हम जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है। 

स्कैल्प में कभी-कभी दर्द क्यों होता है?

डॉक्टर ने पोस्ट में बताया है कि ऐसे कई फैक्टर हैं जो रिलेवेंट प्रासंगिक हो सकते हैं, क्योंकि बिना धुले बालों में ज्यादा धूल, गंदगी, तेल और उत्पाद जमा हो जाते हैं। रेगुलर न धोने से ये मलासेजिया नाम का नेचुरल यीस्ट की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और अगर उन्हें बार-बार न धोया जाए तो हमारी स्कैल्प के सीबम(नेचुरल ऑयल) ऑक्सीकरण नाम के केमिकल रिएक्शन से गुजरते हैं।

ये सभी फैक्टर स्कैल्प को इरिटेटिड और सेंसिटिव बना सकते हैं और ज्यादा सीरियल मामलों में डर्मेटाइटिस/एक्जिमा का कारण बन सकते हैं। चूंकि स्कैल्प में नर्व एंडिंग्स बहुत ज्यादा होती हैं, इसलिए खुजली, हाइपर सेंसिटिव, जलन या रेंगने जैसी गंभीर असुविधा के लिए बहुत ज्यादा सूजन की जरूरत नहीं होती है।

मलासेजिया कब बनता है?

क्या मलासेजिया तब बनता है जब बालों को कुछ समय तक धोया नहीं जाता? क्या ये यीस्ट और रूसी, सूजन या संवेदनशीलता का कारण बन सकता है? डॉक्टर के अनुसार मलासेजिया त्वचा के माइक्रोबायोम के हिस्से के रूप में स्कैल्प के सरफेस पर स्वाभाविक रूप से मौजूद होता है।

ये हेयर वॉश न करने की वजह से नहीं होता है। हालांकि, नियमित रूप से न धोने से माइक्रोबायोम में असंतुलन बढ़ता है जिसमें इस यीस्ट की ओवरग्राथ शामिल है।

मलासेजिया की ओवरग्राथ रूसी के लिए मेन ट्रिगर फेक्टर्स में से एक है और ज्यादा सीरियस मामलों में स्कैल्प की सूजन/डर्माटाइटिस स्कैल्प की परेशानी का कारण बन सकते हैं।

क्या स्कैल्प की टेंडरनेस का कोई और कारण है?

क्या हेयर स्टाइल, बालों से खेलना और बालों में हाथ फेरना हेयर टेंडरनेस के कारण होते हैं? आपको बता दें कि सिर की त्वचा की कोमलता के कई अन्य कारण भी हैं, जिनमें हाई टेंशन हेयर स्टाइल, हेयर प्रोडक्ट्स के लिए सेंसिटिविटी और स्कैल्प की बाकी कंडीशन शामिल हैं। कभी-कभी तनाव की वजह से स्कैल्प की कोमलता प्रकट हो सकती है या इन लक्षणों की इंटेंसिटी बढ़ सकती है।




Back to top button