आलिया भट्ट की चोट की वजह से पहला शेड्यूल पूरा होते ही ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कैंसल

आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग बुलगेरिया में कर रहीं थी। इस दौरान एक सीन करते वक्त उनके हाथ और कंधे पर चोट लग गई थी। जिसके बाद पूरी टीम फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा करके मुंबई लौट आई है और आगे की शूटिंग को कुछ समय के लिये स्थगित कर दिया गया है। डॉक्टर ने आलिया को फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट और आराम करने की सलाह दी गई।

फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर मुंबई लौटीं आलिया को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान आलिया ने आर्म स्लिंग पहन रखा था। वहां मौजूद एक पत्रकार ने डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में बताया, ‘उनका हाथ अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। वह हाथ को अच्छे से मूव भी नहीं कर पा रही थीं। वह जरा भी देर के लिए नहीं ठहरी और न ही फोटो के लिए उन्होंने स्माइल किया, जैसा की वह हमेशा करती है।’
आपको बता दें, हाथ में चोट लगने के कारण आलिया अगले कुछ दिनों तक घर पर आराम करेंगी और जब तक डॉक्टर नहीं कह देते तब तक कोई एक्शन सीन शूट नहीं करेंगी। जिस वजह से मेकर्स को फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को आगे खिसकाना होगा।
‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन लीड रोल में है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं तो वहीं फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। अयान इससे पहले ‘वेक अप सिड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ का डायरेक्शन कर चुके हैं।
‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म से ही टेलीविजन एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भारतीय मार्शल आर्ट के फॉम सीखेंगे। कहा जा रहा है कि रोल के अनुसार रणबीर को जिम्नास्ट जैसा फिजीक चाहिए जिसके लिए वह मार्शल आर्ट सीखने की तैयारी में हैं।