बिहार वाला फर्जी IPS याद है? आजकल लड़कियों संग बना रहा है ऐसा वीडियो
बिहार का एक लड़का उस समय चर्चा में आ गया, जब वो फर्जी आईपीएस (Fake IPS) बनकर बिहार के थाने में पहुंच गया. बिहार के जमुई की पुलिस ने जब मिथिलेश कुमार नाम के इस लड़के को पकड़ा तो उसने दावा किया था कि वो दो लाख रुपये देकर IPS बना है. हालांकि, बाद में पुलिस ने मनगढ़ंत और बेबुनियाद बताया था. लेकिन रातों-रात ये लड़का सोशल मीडिया पर अपनी इस करतूत से वायरल हो गया था. लेकिन आजकल ये फर्जी आईपीएस लड़कियों के साथ रील्स बनाने को लेकर चर्चा में है. मिथिलेश भोजपुरी के छोटे-बड़े गायकों की पहली पसंद बना हुआ है. इसको लेकर लोग वीडियो बना रहे हैं, वहीं एक लड़की तो इसके साथ रील्स बना-बनाकर वायरल हो गई. मिथिलेश के रील्स को भी लोग खूब देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं.
आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मिथिलेश का एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो को आशु सिंह नाम की लड़की ने शेयर किया है. बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना ‘नंबरी लुटइबो… रायफल के नोंक पर’ बज रहा है. वीडियो में आशु और मिथिलेश एक कार के अंदर बैठे हुए हैं. दोनों इस गाने पर एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं. लड़की जहां सूट-सलवार में नजर आ रही है. वहीं, फर्जी आईपीएस मिथिलेश सफेद पैंट और शर्ट में दिख रहा है. दोनों के बीच अच्छी केमेस्ट्री नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद एक बात तो साफ है कि मिथिलेश भले ही फर्जी आईपीएस बना हो, पुलिस ने उसे अरेस्ट भी किया. लेकिन वो अपनी इस हरकत की वजह से ही रातों-रात वायरल हो गया और पॉपुलैरिटी भी मिल गई.
मिथिलेश ने आशु सिंह नाम की इस लड़की के साथ एक के बाद एक कई वीडियोज और रील्स बनाए हैं. सभी के सभी वीडियोज को लाखों बार देखा गया है. लेकिन ऊपर दिया गया वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किया गया. इस वीडियो को चंद दिनों के अंदर 3 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लाखों लोगों ने इसे शेयर और लाइक किया है. वहीं, 15 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. कोई कह रहा है कि ये क्या कर रहे हो फर्जी आईपीएस बाबू? तो किसी ने अपने कमेंट में लिखा है कि भले ही इसने फर्जी आईपीएस बनने के लिए 2 लाख दिए हों, लेकिन ऐसे गाने में एक्टिंग करके इसने अपना 2 लाख कबका निकाल लिया होगा.
वीडियो पर कमेंट करते हुए मिहित ने लिखा है कि मैं तो आज तक इसे मासूम समझ रहा था. लेकिन ये तो कुछ और ही निकला. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि फेमस होने का ट्रिक इस फर्जी आईपीएस सर सीखना होगा. रिशु कश्यप ने मिथिलेश सिंह से रिक्वेस्ट करते हुए लिखा है कि मुझे भी आईपीएस बना दो भाई. उस मनोज सिंह से मेरी पैरवी कर दो. बिरू अचला ने मजे लेते हुए लिखा है कि देख रहे हो बिनोद, बदनाम होकर भी नाम कमाया जा सकता है. वहीं, रोशन सिदार ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इसने मशहूर होने के लिए फर्जी आईपीएस का नाटक किया था. कोई पैसा लेन-देन नहीं हुआ. वैसे आपको बता दें कि पुलिस ने भी मिथिलेश को लेकर ऐसा ही कहा है कि 2 लाख रुपए वाली बात गलत है. हालांकि, जो भी हो, मिथिलेश अपने कारनाम से वायरल हो गया और अब तो वीडियो बनाकर भी पैसे छाप रहा है.