‘जूते चुराए या डाला डाका?’ सालियों ने यूं छीने जीजाजी के जूते, लोगों ने कर डाली मांग- ‘न्याय दिलाओ दूल्हे को’
शादी-ब्याह में अगर नाते-रिश्तेदारों की मस्ती न हो, दोस्तों का धमाल न हो और हंसी-ठहाके न हों, तो मज़ा ही नहीं आता है. तभी तो 4-5 दिन के फंक्शन में रोज़ाना कुछ न कुछ आयोजन रहता ही है, ताकि शादी की रौनक लगी रहे. खासतौर पर शादी के दिन तो इतने रस्म-रिवाज़ होते हैं कि दूल्हा-दुल्हन समेत पूरा घर ही व्यस्त रहता है. ऐसी ही एक मज़ेदार रस्म का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.
शादी किसी की भी हो, इसमें एक से बढ़कर एक दिलचस्प रस्में होती हैं, जो इसे और भी ज्यादा खास बना देती हैं. ऐसी ही जूता चुराई की रस्म का एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसमें दूल्हे की हालत देखने लायक है. आमतौर पर सालियां अपने जीजाजी से जूते छिपाती हैं लेकिन यहां मामला कुछ अलग ही दिख रहा है.
जीजाजी पर टूट पड़ीं सालियां
वैसे तो दूल्हे के छूते चुपचाप छिपाने की रस्म तो पुरानी है लेकिन आजकर या ट्रेंड चल पड़ा है. वायरल हो रहे वीडियो में सालियां जीजा के पैर पकड़कर उनके जूते निकाल रही हैं. ऐसे में जूता चुराने की रस्म अब जूता छीनने में बदलती दिख रही है. जैसे ही जूते निकाले गए लड़की और लड़के पक्ष की फौज आपस में भिड़ गई है.दोनों तरफ से लोग अपनी-अपनी बात मनवाने में जुटे हुए हैं. आप भी देखिए ये मजे़दार नज़ारा.
लोगों ने कहा- ‘जस्टिस फॉर दूल्हा’
इस व़ीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर momentsbysej नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 27 मिलियन यानि 2.7 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए कई यूज़र्स ने लिखा ये जूता चुराना नहीं डाका डालना है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- दूल्हे की हालत देखो, इसके लिए मैं न्याय की मांग करता हूं.