दुपट्टा खींचने वाले की आरती न उतारें, सीएम ने लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात पर सीएम योगी सख्त दिखे. सीएम योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी के कप्तानों फटकार लगाई। सीएम योगी ने कहा कि गड़बड़ी की तो पद भी जाएगा,सेवा होगी समाप्त। इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश के सभी थानों, सर्किल, रेंज के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होने सबसे खराब फिसड्डी क्षेत्राधिकारियों के सर्कल की सूची जारी की।

सीएम योगी

सीएम योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए सबसे खराब फिसड्डी क्षेत्राधिकारियों के सर्कल की सूची जारी की। कोतवाली कानपुर शहर का जहां सबसे खराब प्रदर्शन रहा तो वहीं बरहज देवरिया, मिल्कीपुर अयोध्या , सैदपुर गाजीपुर,राजापुर चित्रकूट खेकड़ा बागपत, कैसरबाग लखनऊ, फतेहाबाद आगरा, सलेमपुर देवरिया का प्रदर्शन खराब रहा।

सीएम योगी ने इस दौरान अम्बेडकरनगर के कप्तान को जमकर फटकार लगाई। सीएम योगी ने कहा कि दुपट्टा खींचा गया तो तुम आरती उतार रहे थे, “तुमने वकीलों पर लाठी क्यों चलवाई, दिमाग कहा तुम्हारा” बर्खास्त करने के लिए मजबूर न करो।

You May Read- जन सुविधाओं को बेहतर बनाने के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

कानून-व्यवस्था की क्लास में सीएम योगी ने अधिकारियों को चेतावनी दी है। सीएम ने पुलिस अधिकारियों, थानेदारों तक के पेंच कसे हैं। सीएम ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए थानेदारों से कहा आप लोगों के काम पर मेरी नजर है, ‘अपना काम सुधार लीजिए, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी’। उन्होने कहा कि ‘पुलिसवालों को सस्पेंड ही नहीं, नौकरी से बर्खास्त करेंगे’।

Back to top button