भूल कर भी डॉक्टर से न छुपाएं ये बेहद जरूरी बातें..

अक्सर महिलाएं जब गायनोकोलॉजिस्ट के पास जाती हैं तो काफी सवालों के जवाब झिझक कर गलत देती हैं। भले ही आप उनसे बातें छुपाती हैं लेकिन आपको बता दें कि आपके डॉक्टर को सबकुछ मालूम है। अपनी सेक्सुअल और प्रजनन सेहत को ध्यान में रखते हुए आपका अपनी डॉक्टर से हर बात सच शेयर करना बेहद जरूरी होता है। आइए आपको बताते हैं क्या हैं वो बातें जो आपको अपने डॉक्टर से कभी नहीं छुपानी चाहिए।

संबंध बनाते वक्त दर्द
अगर संबंध बनाते समय आपको किसी तरह का दर्द महसूस होता है तो इस बात को अपनी डॉक्टर से जरूर शेयर करें। इस पर चर्चा करना आसान नहीं होता लेकिन जब आप एक बार इस पर बात कर लेंगी तो आपकी झिझक दूर हो जाएगी। कई महिला वजाइना के अधिक टाइट होने को इसका जिम्मेवार ठहराकर चुप बैठी रहती हैं। ऐसी गलती बिल्कुल न करें। आपको इस विषय पर चर्चा करने की जरूरत है।
अगर संबंध बनाते समय आपको किसी तरह का दर्द महसूस होता है तो इस बात को अपनी डॉक्टर से जरूर शेयर करें। इस पर चर्चा करना आसान नहीं होता लेकिन जब आप एक बार इस पर बात कर लेंगी तो आपकी झिझक दूर हो जाएगी। कई महिला वजाइना के अधिक टाइट होने को इसका जिम्मेवार ठहराकर चुप बैठी रहती हैं। ऐसी गलती बिल्कुल न करें। आपको इस विषय पर चर्चा करने की जरूरत है।
अनियमित माहवारी
माहवारी न होना या देर से आरंभ हो रहे हों तो इसे अपने डाक्टर को जरूर बताएं। ऐसी बातें आपकी गायनोकोलॉजिस्ट को पता होनी चाहिए। अगर आपको हमेशा से हैवी पीरियड्स होते हैं तब ठीक है, लेकिन अगर अचानक ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है।
माहवारी न होना या देर से आरंभ हो रहे हों तो इसे अपने डाक्टर को जरूर बताएं। ऐसी बातें आपकी गायनोकोलॉजिस्ट को पता होनी चाहिए। अगर आपको हमेशा से हैवी पीरियड्स होते हैं तब ठीक है, लेकिन अगर अचानक ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है।
संबंध बनाने के बाद खून के धब्बे
अगर संबंध बनाने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, तब तो शायद आपको डॉक्टर के पास भागने की जरूरत नहीं, लेकिन अगर ऐसा अक्सर होता है, तो आपको अपने डाक्टर को यह जरूर बताना चाहिए। संबंध बनाने के बाद ब्लीडिंग का मतलब संक्रमण या सूखेपन की समस्या या गर्भाशय की कैंसरपूर्व स्थिति में से कुछ भी हो सकता है। इसलिए लापरवाही न बर्ते। बिना शर्मिंदगी महसूस करें अपने डाक्टर को इस बारे में बताएं।
अगर संबंध बनाने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, तब तो शायद आपको डॉक्टर के पास भागने की जरूरत नहीं, लेकिन अगर ऐसा अक्सर होता है, तो आपको अपने डाक्टर को यह जरूर बताना चाहिए। संबंध बनाने के बाद ब्लीडिंग का मतलब संक्रमण या सूखेपन की समस्या या गर्भाशय की कैंसरपूर्व स्थिति में से कुछ भी हो सकता है। इसलिए लापरवाही न बर्ते। बिना शर्मिंदगी महसूस करें अपने डाक्टर को इस बारे में बताएं।
योनि से अजीब गंध आना
योनि से कभी भी अच्छी गंध नहीं आती है लेकिन कुछ खाद्य पदार्थ योनि की गंध को प्रभावित कर सकते हैं। खाद्य पदार्थ से होने वाली गंध एक-दो दिन में गायब हो जाती है, लेकिन इसके बाद भी अगर आपको लंबे समय तक असामान्य गंध महसूस हो तो यह किसी संक्रमण का संकेत हो सकता है।
योनि से कभी भी अच्छी गंध नहीं आती है लेकिन कुछ खाद्य पदार्थ योनि की गंध को प्रभावित कर सकते हैं। खाद्य पदार्थ से होने वाली गंध एक-दो दिन में गायब हो जाती है, लेकिन इसके बाद भी अगर आपको लंबे समय तक असामान्य गंध महसूस हो तो यह किसी संक्रमण का संकेत हो सकता है।
ड्रिंक, स्मोक या ड्रग्स
स्मोकिंग एक प्रमुख कारक है जिससे तय होता है कि एचपीवी (ह्यूमैन पैपिलोमा वायरस जो कि यौन अंगों से फैलने वाले वायरसों में सबसे आम है) कैंसर का रूप लेगा या नहीं। अगर आप अल्कोहल, स्मोक या किसी तरह का कोई ड्रग्स लेती हैं तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
स्मोकिंग एक प्रमुख कारक है जिससे तय होता है कि एचपीवी (ह्यूमैन पैपिलोमा वायरस जो कि यौन अंगों से फैलने वाले वायरसों में सबसे आम है) कैंसर का रूप लेगा या नहीं। अगर आप अल्कोहल, स्मोक या किसी तरह का कोई ड्रग्स लेती हैं तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।