‘भारत से बाहर न जाए ये टेक्नोलॉजी’, स्कूटर में नहीं था इंडीकेटर, शख्स ने दिया ऐसा इशारा

सोशल मीडिया पर हमें बहुत कुछ देखने को मिल जाता है. इनमें से कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर हम कुछ अलग सी जानकारी हासिल करते हैं तो कुछ ऐसे कंटेंट भी देखने को मिल जाते हैं, जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो बेहद मज़ेदार है.

सड़क के नियमों के मुताबिक, गाड़ी चलाते हुए अगर हमें अपनी दिशा बदलनी है, तो इंडीकेटर का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स इस काम के लिए काफी अलग तरीका अपना रहा है. उसे देखकर आप हैरान भी होंगे और आपको हंसी भी आ जाएगी क्योंकि ऐसा नज़ारा शायद ही आपने पहले देखा होगा.

न इंडीकेटर न हाथ, पैर से किया इशारा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्कूटर पर जा रहा है. उसके पीछे-पीछे एक कार चल रही है. इसी बीच शख्स को अपनी दिशा बदलनी होती है. इसके लिए वो किसी इंडीकेटर का इस्तेमाल नहीं करता है, न ही वो हाथ देकर बताता है कि उसे किधर जाना है. इसके बजाय शख्स अपने पैर को दो बार बाईं तरफ फेंककर दिखाता है कि वो मुड़ने वाला है.

लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर twothumbsonehand2.0 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 14.8 मिलियन यानि 1.4 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और इस पर मज़ेदार कमेंट भी आए हैं. कई यूज़र्स ने लिखा- ‘ये टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए’, वहीं एक यूज़र ने लिखा- भाई तौबा-तौबा की प्रैक्टिस कर रहा है.

Back to top button