छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां

छठ पूजा का हिंदुओं के बीच बहुत महत्व है। यह पर्व बहुत ही भव्यता और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस 4 दिनों तक चलने वाले त्योहार के प्रत्येक दिन का अपना एक धार्मिक महत्व है। यह मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। इस दौरान भक्त भगवान सूर्य और छठी माता की पूजा करते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल छठ पूजा 5 नवंबर से शुरू हो रही है। ऐसा कहा जाता है कि इस दौरान सभी पूजा नियमों का श्रद्धा के साथ पालन करना चाहिए, इससे व्रत (Chhath Puja 2024) का पूर्ण फल प्राप्त होता है।

छठ पूजा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान (Chhath Puja 2024 Vrat Niyam)

इस दौरान अपने घर की साफ-सफाई रखें।

रोजान अनुष्ठान को शुरू करने से पहले सुबह जल्दी स्नान करें।

नहाने के बाद नारंगी सिन्दूर लगाएं, जो व्रती महिलाओं का पहला और मुख्य संस्कार माना जाता है।

भोग प्रसाद बनाते समय साधारण नमक का प्रयोग न करें, सेंधा नमक का ही प्रयोग करें।

इस दौरान शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन न करें।

तामसिक भोजन जिसमें प्याज और लहसुन शामिल हो, उसका सेवन भी इस दौरान वर्जित माना गया है।

पूजा करते समय भगवान सूर्य और छठी माता को दूध अर्पित करें।

रात्रि के समय व्रत कथा पढ़ें या सुनें, क्योंकि यह छठ पूजा के दौरान जरूरी होता है।

पूजा के लिए फटी या इस्तेमाल की हुई टोकरी का प्रयोग न करें।

प्रसाद को सबसे पहले भगवान सूर्य व छठी माता को अर्पित करें, इसके बाद व्रती फिर परिवार के अन्य सदस्य ग्रहण करें।

नहाय-खाय शुभ मुहूर्त

सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 36 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 05 मिनट पर

चन्द्रोदय – सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर

चंद्रास्त – रात 08 बजकर 09 मिनट पर

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 52 मिनट से 05 बजकर 38 मिनट तक

विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से 02 बजकर 35 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 33 मिनट से 05 बजकर 59 मिनट तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक

Back to top button