अमावस्या परन करें ऐसी 5 गलतियां, नही तो जीवन में आ सकती हैं परेशानियां

18 दिसंबर,सोमवार को अमावस्या है। सोमवार के दिन अमावस्या होने के कारण इसे सोमवती अमावस्या भी कहते है। अमावस्या पर नदियों में स्नान करने और दान-पुण्य करने की मान्यता है। शास्त्रों में अमावस्या पर कुछ काम करने की मनाही होती है और जो लोग इस दिन वर्जित कार्य को करते हैं, उनके जीवन में कई तरह परेशानियां आती है। अमावस्या पर कौन-कौन से काम नहीं करना चाहिए आइए जानते हैं।अमावस्या पर भूत-प्रेत, पितृ, पिशाच, निशाचर जीव-जंतु और दैत्य ज्यादा सक्रिय रहते हैं। इसकी वजह से हमारे चारो ओर नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती है इसलिए अमावस्या की रात को किसी सुनसान जगह पर जाने से बचना चाहिए खासतौर पर श्मशान की तरफ तो कभी भूलकर भी नहीं जाना चाहिए।
अगर आपकी आदत रोज सुबह देर से उठने की है तो अमावस्या के दिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इस दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और स्नान करने के बाद सूर्य देवता को जल चढ़ाए।