सैमसंग फोन यूजर बैटरी को लेकर भूलकर भी न करें ये काम

सैमसंग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और वर्षों से डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

सैमसंग डिवाइस का इस्तेमाल लंबे समय तक बैटरी की हेल्थ का ध्यान रखे बगैर किया जाए तो समय के साथ बैटरी डिग्रेड होना शुरू हो जाती है। ऐसे में नए सैमसंग स्मार्टफोन यूजर को भी बैटरी की हेल्थ का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।

फोन की कुछ सेटिंग्स के साथ डिवाइस की बैटरी की हेल्थ का ध्यान ऑटोमैटिकली रखा जा सकता है।

बैटरी की हेल्थ का ऐसे रखें ख्याल

फास्ट चार्जिंग

फास्ट चार्जिंग के साथ फोन हीटिंग की परेशानी आती है। हीटिंग की वजह बैटरी की हेल्थ पर इसका सीधा असर पड़ता है।

अगर आप फोन की सेटिंग्स में जाकर फास्ट चार्जिंग फीचर को डिसेबल कर दें तो एक्सेस हीटिंग की परेशानी नहीं आती है। यह बैटरी की हेल्थ को लंबे समय तक बेहतर बनाए रखने के लिए जरूरी है।

अगर आपका फोन वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो फास्ट वायरलैस चार्जिंग फीचर को भी डिसेबल करने की सलाह दी जाती है।

बैकग्राउंड ऐप्स

कई बार बिना इस्तेमाल के भी ऐप्स बैकग्राउंड में रन होते हैं। ऐसा होता है तो फोन की बैटरी कंज्यूम होती है।

हालांकि, फोन की एक खास सेटिंग के साथ इस्तेमाल न होने वाले ऐप्स को स्लीप पर डाला जा सकता है। फोन में put unused apps to sleep सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं।

बैटरी चार्जिंग

अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो फोन को पूरी तरह से बैटरी 0 होने पर चार्ज करते हैं और बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज करते हैं तो ये आदत तुरंत बदलनी होगी। आपकी इस आदत का सीधा असर आपके फोन की बैटरी पर पड़ता है।

गैलेक्सी फोन यूजर को बैटरी 85 प्रतिशत चार्ज करने की सलाह दी जाती है। इस बात का ध्यान रखने के लिए फोन की सेटिंग को ऑन रख सकते हैं।

फोन में Protect Battery to limit your smartphone from charging over 85 per cent सेटिंग मिलती है।

Back to top button