अनजाने में भी न करें तुलसी के पौधे से जुड़ी ये गलतियां

तुलसी के पौधे को सनातन धर्म में लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। ऐसा कहा जाता है, यदि मां तुलसी की पूजा नियम अनुसार नहीं की जाए, तो जीवन में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में अगर आप अपने घर में सुख-समृद्धि का वास चाहते हैं, तो वास्तु शास्त्र में दिए गए उन नियम को जरूर जान लें, ताकि अनजाने में भी आपसे कोई गलती न हो सके, तो आइए जानते हैं-
तुलसी के पौधे से जुड़े नियम
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा सदैव हरा-भरा रहना चाहिए। क्योंकि तुलसी के पौधे को धन-वैभव का प्रतीक माना गया है। इसलिए यह हमेशा हर-भरा ही रहना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे का सूखना एक अशुभ संकेत माना गया है। सूखा तुलसी का पौधा आर्थिक मुश्किलों की ओर इशारा करता है। इसलिए अपने घर के तुलसी के पौधे का ख्याल अच्छे से रखना चाहिए।
अगर आपके घर का तुलसी का पौधा सूख चुका है, तो उसे किसी गंदे या अपवित्र स्थान पर न रखें, इससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूखे तुलसी के पौधे को किसी नदी में प्रवाहित करना चाहिए।
वास्तु शास्त्र कहता है कि तुलसी के पौधे के आसपास गंदगी नहीं होनी चाहिए। साथ ही घर के जिस स्थान पर तुलसी का पौधा लगा है, उसे सदैव साफ रखना चाहिए। ताकि मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे।
तुलसी मंगलाष्टक मंत्र
ॐ श्री मत्पंकजविष्टरो हरिहरौ, वायुमर्हेन्द्रोऽनलः
चन्द्रो भास्कर वित्तपाल वरुण, प्रताधिपादिग्रहाः
प्रद्यम्नो नलकूबरौ सुरगजः, चिन्तामणिः कौस्तुभः
स्वामी शक्तिधरश्च लांगलधरः, कुवर्न्तु वो मंगलम्