फेशियल करवाने के बाद न करें ये 5 काम, नही अंजाम होगा बहुत बुरा

घर में बस ये पता चल जाए कि किसी पार्टी में जाना है महिलाएं सबसे पहले फेशियल करवाने के लिए पार्लर में अपना अपॉइंटमेंट फिक्स करवा लेती हैं। पर क्या आप जानते हैं आपकी छोटी सी गलती आपके निखार को छूमंतर कर सकती है। आइए जानते हैं अनजाने में कि गई ऐसी ही छोटी-छोटी गलतियों के बारे में । 

मेकअप को कहें नो
फेशियल करवाने के तुरंत बाद मेकअप करने से बचे। फेशियल करवाने के बाद स्किन के रोम छिद्र खुल जाते हैं। अगर आप फेशियल के बाद मेकअप करते हैं तो इसमें मौजूद कैमिकल स्किन में चले जाते हैं। जिससे आपकी सेहत पर बड़ा असर पड़ सकता है। फेशियल करवाने के बाद कम से कम 72 घंटे तक मेकअप ना लगाएं।

मुंह ना धोएं
फेशियल करवाने के 4 घंटे तक मुंह नहीं धोना चाहिए। अपनी त्वचा को फेशियल में इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स के फायदों को सोखने दीजिए। अगर चेहरा रूखा लग रहा हो तो फेस पर मिस्ट का इस्तेमाल करें। इसके विपरीत ऑयली होने पर चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मार लें।

थ्रेडिंग
अगर आपको फेशियल और थ्रेडिंग दोनों करवाने हैं तो पहले थ्रेडिंग ही करवाएं। थ्रेडिंग करवाते समय बहुत दर्द होता है। ऐसे में फेशियल की मसाज उस जगह को आराम दे सकती है। यदि आप फेशियल थ्रेडिंग से पहले करवाते हैं तो आपकी मुलायम त्‍वचा पर इसे करवाना बहुत ही दर्दनाक हो सकता है।

चेहरे पर वैक्सिंग न करवाएं
फेशियल करवाने के तरुंत बाद कभी भी चेहरे पर अपर लिप्स करवाने के लिए वैक्सिंग न करवाएं। बता दें फेशियल के बाद चेहरे की सबसे ऊपरी त्‍वचा बहुत मुलायम और संवेदनशील हो जाती है और वैक्‍स करने से वो उधड़ सकती है।

स्‍क्रब ना करें
अगर आपने फेशियल करवाया है तो चेहरे पर स्‍क्रबर का इस्तेमाल करने से बचे। फेशियल के बाद स्‍क्रब करने से चेहरे पर मुंहासे निकल आते हैं। याद रखें कि फेशियल करवाने के तीन दिन बाद ही चेहरे पर स्‍क्रब करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button