माँ बनने के इतने महीने तक ना बनाए शारीरक संबंध, वरना सारी ज़िन्दगी पछताएंगें

माँ बनना सबसे अच्छा एहसास है. माँ बनने का सुख बाकी सब चीज़ों से ऊपर है. कहते हैं एक औरत अगर देवी है तो वह एक जननी भी है. इस संसार में भगवान ने औरतों और मर्दों को बना कर भेजा. लेकिन, भगवान को औरत में मर्दों से कहीं गुणा ज्यादा शक्ति औरत ही नजर आई. इसीलिए शायद उन्होंने बच्चा पैदा करने का वरदान एक औरत को ही दिया. वैसे तो हमारे समाज में मर्दों को औरत से अधिक शक्तिशाली और बलवान माना जाता है. लेकिन, लोग ये भूल जाते हैं कि औरत अगर नाज़ुक रहती तो वह नो महीने बच्चा कोख़ में रख कर इतना कष्ट नहीं सह पाती. यूँ कह लीजिये कि नारी मर्द से कहीं अधिक बलवान है.

एक माँ ही है जो अपने बच्चे को अपने पे में रख कर जन्म देती है और उसकी हर रग से वाकिफ रहती है. शायद इसीलिए हर बच्चे का अपने पापा से ज्यादा लगाव अपनी माँ से ही होता है. माँ होना उस बच्चे से पूछिए, जो अनाथ हो. क्यूंकि, माँ के प्यार को वह बच्चा पाने के लिए कईं ख्वाब देखता है परन्तु उसको माँ नही मिल पाती.

बहरहाल, आज हम औरतों के लिए ये आर्टिकल विशेष तौर पर लाये हैं. दरअसल, जब कोई औरत माँ बनती है तो उसका शरीर काफी कमजोर हो जाता है. और वह शारीरक संबंध बनाने के काबिल नही होती. इसलिए डिलीवरी के बाद हर औरत के शरीर में काफी बदलाव आ जाते हैं ऐसे में आपको कुछ समय तक शारीरक संबंध बनाने से दूर रहना चाहिए. ऐसा करना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

जैसा की हम सभी जानते ही हैं कि हर औरत की डिलीवरी केवल दो ही ढंग से हो सकती है. जिसमे से एक को नोर्मल डिलीवरी और दूसरी को सिजेरियन डिलीवरी के नाम से जाना जाता है. अगर किसी औरत की नार्मल डिलीवरी होती है तो उसको आपसी संभोग करने से पहले एक बार किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए. क्यूंकि, ऐसी स्थिथि में वह बहुत कमजोर होती है और संबंध बनाने के दर्द को सह नहीं सकती. अगर इसके बावजूद भी वह संबंध बना लेती है तो इससे संक्रमण होने का डर बना रहता है.

नोर्मल डिलीवरी के बाद बारी आती है सिजेरियन डिलीवरी की. इस डिलीवरी में बच्चा निकालने के लिए डॉक्टर को पेट काटना पड़ता है. जिसके बाद पेट में टाँके लगा दीये जाते हैं. ऐसे में औरत का रेस्ट करना काफी जरूरी रहता है क्यूंकि, अगर टाँके नहीं भरे तो उसके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में आप अगर शारीरक संबंध बनाने का भी प्रयास करेंगे तो ये आपको मौत के मुंह तक पहुंचा सकता है. इसलिए इस ऑपरेशन के कम से कम 7 हफ्ते तक आपसी संभोग के बारे में सोचना भी आपके लिए पाप के समान है.

तो मेरी प्रिय सहेलियों, अगर आप अभी-अभी माँ बनी हैं तो काम से कम दो तीन महीने तक शारीरक संबंध ना ही बनाये तो आपके लिए अच्छा होगा. क्यूंकि आपकी जरा सी लापरवाही भी आपको मौत के द्वार पर खड़ा कर सकती है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button