शादी की पहली रात में इन चीजों को लेकर ना करें जल्दबाजी, नहीं तो पड़ेगा महंगा

जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि भारत देश रीति रिवाज़ और रस्मों से भरा हुआ देश है. यहाँ हर छोटी से छोटी और हर बड़ी से बड़ी रस्म को काफी अहमियत दी जाती है. शायद इसी वजह से भारत को संस्कारों और रीति रिवाजों से निपुन्न देश भी कहा जाता है. इन्ही रस्मों में से शादी की रस्म में भी काफी अहमियत रखती है. यूँ कह लीजिये की इस रस्म को बाकी अन्य रस्मों से कहीं गुणा ऊपर माना जाता है और इसी लिए शादी के बंधन को सबसे पवित्र बंधन कहा जाता है. हर लड़के और लड़की की एक ना एक दिन शादी होना तय है. ऐसे में दोनों जन शादी को लेकर लाखों सुपने बुन लेते हैं. शादी के इस रोमांचित सफ़र में चलने को दोनों लड़का और लड़की काफी उत्सुक रहते हैं. दुनिया का हर इंसान चाहता है कि उसके आने वाला साथी सुलझा हुआ हो और उसे अच्छे से समझता हो. इसके साथ ही हर कोई अपेक्षा करता है कि उसका साथी उसके प्रति वफ़ादार रहे और उसको अपने मन की हर बात शेयर करे.
पहले के समय में शादी के समय लड़का और लड़की एक दुसरे को देख भी नहीं पाते थे क्यूंकि, उनकी शादी उनके घर के बड़े बजुर्ग ही तह किया करते थे. लेकिन, अब समय बदल चुका है. भले आज भी अधिकतर शादियाँ घरवालों की मर्जी से ही होती हैं मगर फिर भी लड़का और लड़की को एक दुसरे से मिलने का वक्त दिया जाता है. परन्तु इतने कम समय में कोई भी अपने साथी को अच्छे से समझ सके ये तो नामुमकिन है. क्यूंकि, जिसको हम जानते नही, उसके साथ पूरी ज़िन्दगी अच्छे से बीते ये कहना आसान नहीं है.
हर इंसान की ज़िन्दगी में कोई न कोई अतीत जुदा होता है. या फिर हर इंसान के साथ कोई न कोई जीवन की ऐसी कडवी याद जुडी होती है कि जिसको सोच कर वह अंदर ही अंदर से घुटता रहता है. ऐसे में शादी की पहली रात में अपने साथी से भूल से भी अपना अतीत बयान ना करें. क्यूंकि, नया नया रिश्ता काफी नाज़ुक होता है. ऐसे में अगर आपका अतीत आपके साथी के दिल को ठेस पहुंचा गया तो रिश्ते की डोर में गाँठ पड़ जाएगी.
बहुत सारे लोगों को चुगली करने की आदत रहती है. ऐसे में शादी के दौरान एक दुसरे के परिवार के बारे में कमियां ना गिने. अगर आप अपने साथी से परिवार वालों की बुराई करेंगे तो इससे उसकी नजर में आपकी गलत इमेज बन जाएगी और ज़िन्दगी भर उस इमेज को बदल पाना आपके लिए कठिन हो जायेगा.