Divya Bharti के निधन के बाद को-स्टार के साथ हुई थी अजीब घटना
दिव्या भारती बॉलीवुड की मोस्ट वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली अभिनेत्री। दिव्या ने कम उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी और इंडस्ट्री में 3 साल में ही टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गई थीं। हालांकि उनको नजर लगते देर नहीं लगी। दिव्या की अचानक मौत ने उनके लाखों फैंस का दिल दहला कर रख दिया था। मगर उनके साथ काम करने वाली एक अभिनेत्री ने बताया कि अभिनेत्री के जाने के बाद एक फिल्म के दौरान उन लोगों के साथ काफी अजीब हादसा हुआ था।
पढ़ाई से बचने के लिए शुरू की एक्टिंग
दिव्या का जन्म 25 फरवरी 1974 के दिन हुआ था। उनके पिता ओमप्रकाश भारती बीमा कंपनी में काम करते थे और मां हाउसवाइफ थीं। दिव्या ने सिर्फ 9वीं क्लास पढ़ाई की थी। एक इंटरव्यू में उनकी मां ने बताया था कि पढ़ाई में उनका बिलकुल मन नहीं लगता था।
कहा जाता है कि पढ़ाई से बचने के लिए ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। जब दिव्या अपने करियर के पीक पर थीं, उस दौरान 5 अप्रैल 1993 को अचानक उनके निधन की खबर आई और पूरा बॉलीवुड गम में डूब गया। उनके अचानक निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था।
सेट पर शूटिंग के वक्त करती थी मस्ती
दिव्या एक ऐसे मिजाज की लड़की थीं जो हर किसी के साथ घुल मिलकर रहती थीं। इंडस्ट्री के कई निर्माताओं ने उनके बारे में बातचीत के दौरान कहा था कि वो सेट पर खूब मस्ती करती थीं। सीन के लिए मेहनत करने से लेकर सीरियस सीन में बार बार हंसने तक दिवंगत अभिनेत्री शूट पर लोगों को एंटरटेनमेंट करने का एक मौका नहीं छोड़ती थीं। सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, कमल सदाना ने बताया था कि अपनी को-एक्टर और अच्छी दोस्त के अचानक निधन की खबर ने उन्हें हिलाकर कर रख दिया था और इस पर विश्वास करना उनके लिए काफी मुश्किल था।
मौत के बाद हुई थी अजीब घटना
‘रंग’, ‘शतरंज’ और ‘थोलि मुद्धू’ जैसी फिल्में दिव्या की मौत के बाद रिलीज की गईं थीं। ‘रंग’ में उनके साथ आयशा जुल्का ने काम किया था और दोनों के बीच काफी गहरी दोस्त भी थी। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आयशा ने बताया था, ‘वो हमेशा कहती थीं कि जल्दी करो जिंदगी छोटी है। उन्होंने साफ साफ नहीं कहा लेकिन शायद इंसान को अंदर से एक ‘इंपल्स’ होता है। उन्हें हर काम जल्दी करना था। उनको सब कुछ जिंदगी में जल्दी मिल रहा था। वो खुद कहती थीं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा।’ उन्होंने ये भी बात कही थी कि ‘ऐसा लगता है कि उन्हें पता था कि उन्हें हमारे बीच ज़्यादा नहीं रहना है। दिव्या की मौत के बाद एक बड़ी अजीब बात हुई थी। कुछ महीनों बाद हम ‘रंग’ का ट्रायल देखने गए। जैसे ही दिव्या स्क्रीन पर आईं स्क्रीन ही गिर गया। हमारे लिए वो अजीब था। इस घटना कई तरह की अजीब कहानियों को जन्म दिया था।