जिला मुक्केबाजी : केडी सिंह बाबू स्टेडियम सीनियर वर्ग में विजेता

सीएमएस गोमतीनगर एक्सटेंशन मिनी और जूनियर वर्ग में विजेता
लखनऊ जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता -2022 आयोजित

लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम के खिलाड़ियों ने समन्वय लखनऊ जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के साथ कुल अंक हासिल करते हुए सीनियर वर्ग की विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग एरिना में क्षेत्रीय खेल कार्यालय व लखनऊ जिला मुक्केबाजी संघ के समन्वय से आयोजित प्रतियोगिता के मिनी और जूनियर वर्ग में सीएमएस गोमतीनगर एक्सटेंशन की टीम और सब जूनियर वर्ग में सीएमएस स्टेशन रोड की टीम विजेता बनी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ) व विशिष्ट अतिथि श्री अभिजीत सरकार (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ) ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज सब जूनियर वर्ग में अहमद वलीउल्लाह (सेंट थामस), जूनियर में पीयूष जायसवाल (चैंपियन बाक्सिंग अकादमी) और सीनियर वर्ग में पूजा कुमारी (केडी सिंह बाबू स्टेडियम) को भी सम्मानित किया गया।

समापन समारोह की अध्यक्षता लखनऊ जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री ने की। लखनऊ जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव सहदेव सिंह ने ज्ञापित किया। सहदेव सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में अनुभव यादव, मोहित कुमार, आयुष सिंह, प्रिंस, जितेंद्र सिंह, अभिनव सिंह, शिवम सिंह, केशव चौधरी, अक्षय मिश्रा, पीयूष जायसवाल ने स्वर्ण पदक जीते। इस प्रतियोगिता के माध्यम से लखनऊ जिले की जूनियर बालक मुक्केबाजी टीम का ट्रायल भी किया गया। जिला ट्रायल में चयनित खिलाड़ी 28 अक्टूबर को मंडलीय जूनियर मुक्केबाजी ट्रायल में भाग लेंगे। लखनऊ मंडल की चयनित टीम आगामी 30 अक्टूबर से दो नवंबर, 2022 तक लखनऊ में होने वाली प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेगी।

Back to top button