Financial sector में रोजगार के अवसर व आवश्यक कौशल विकास पर विस्तार से चर्चा
आरएसएमटी में ‘फाइनेंसियल एजुकेशन फॉर यंग सिटीजन’ पर वेबिनार का समापन
वाराणसी : यू.पी. कॉलेज परिसर स्थित आरएसएमटी एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटीज मार्किट (NISM) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबिनार का समापन हुआ। वेबिनार में मुख्य रूप से निजी वित्तीय प्रबंधन, शेयर बाजार में निवेश के जोखिम, फाइनेंसियल सेक्टर में रोजगार के अवसर, फाइनेंसियल सेक्टर के माध्यम से स्वरोजगार और फाइनेंसियल सेक्टर के लिए आवश्यक कौशल एवं उनका विकास पर चर्चा की गयी। वेबिनार में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटीज मार्किट (NISM) के अनिल नारायण दुबे और दीपक कुमार ने सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि समवेश फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के शशांक दुबे फाइनेंसियल सेक्टर में रोजगार के बेहतरीन संभावनाओं एवं इसके अच्छे भविष्य पर चर्चा की। आरएसएमटी के इंचार्ज-निदेशक प्रोफेसर अमन गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि यह वेबिनार अपने उद्देश्यों अवश्य सफल रहा होगा और संसथान के विद्यार्थियों को फाइनेंसियल सेक्टर में रोजगार पर एवं अन्य पहलुओं पर अच्छी जानकारी मिल गयी होगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ .विनीता कालरा, डॉ .प्रीती सिंह, एवं श्रीमती गरिमा आनंद ने किया।