खुलासा: एमएस धोनी को मैच में गेंदबाजी करने से घबराता है यह विदेशी स्पिनर

महेंद्र सिंह धोनी के बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता को जानने वाले न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने सोमवार को कहा कि वह आगामी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान को नेट्स पर गेंदबाजी करके काफी खुश रहेंगे। सैंटनर को धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-11 के लिए खरीदा है।

खुलासा: एमएस धोनी को मैच में गेंदबाजी करने से घबराता है यह विदेशी स्पिनर50 लाख रुपए में चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य बनने वाले सैंटनर ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि धोनी को मैच में नहीं बल्कि नेट्स पर गेंदबाजी करना होगी। वह बड़े शॉट मारने में माहिर हैं और इसलिए उनकी टीम से खेलना मेरे लिए अच्छी बात है।’

कीवी गेंदबाज को धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार हैं। 26 वर्षीय सैंटनर ने कहा, ‘मैं इस साल आईपीएल का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्सुक हूं। मुझे चेन्नई परिवार का हिस्सा बनने की खुशी है। आईपीएल संभवतः विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग है, इसलिए यहां अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उत्साहित हूं। यह बड़ा मंच है और मैं सीएसके को जीत में मदद करना चाहता हूं।’

हैमिलटन में जन्में सैंटनर ने आगे कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि भारत में तीनों फॉर्मेट्स के मैच खेल चुका हूं। मैंने यहां विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ कुछ हद तक सफलता पाई है। इसलिए मेरा ध्यान अब अपने अनुभवों का फायदा उठाते हुए आगामी आईपीएल में अपनी प्रतिभा दिखाने पर लगा है।’

सैंटनर को भारत में खेलना इसलिए भी पसंद हैं, क्योंकि यहां की पिच से स्पिनरों को मदद मिलती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे भारत की स्थिति पसंद है क्योंकि यहां से स्पिनरों को मदद मिलती है। थोड़े धीमे विकेट होते हैं और दर्शकों से मैदान भरा होता है।’ 2018 आईपीएल की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 7 अप्रैल को मैच के साथ होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 27 मई को खेला जाएगा।

Back to top button