‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ के डायरेक्टर तलत जानी का हुआ निधन!

नई दिल्ली: टीवी के जाने-माने डायरेक्टर तलत जानी का निधन हो गया. दरअसल, 6 अक्टूबर को तलत के बाथरूम में स्लिप होने की खबरें आईं थी और उसके बाद से ही वह हॉस्पिटल में एडमिट थे. तलत का IASIS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. हालांकि, उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी.Director Talat Jani passes away

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके आखिरी सांस लेने से पहले उन्हें 2 बार स्ट्रोक आया था. बता दें, तलत, टीवी पर सबसे लंबे वक्त तक चलने वाले सीरियल ‘क्योंकि सांस भी कभी बहु थी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.

ऐश्वर्या की ये ख़ास दोस्त ने बताए उनकी कॉलेज लाइफ के कई खट्टे-मीठे राज

तलत ने अपने डायरेक्शन के समय में लगभग 12 टीवी सीरीज को डायरेक्ट किए हैं. इनमें तुझ संग प्रीत लगाई सजना, सन्नाटा, जीना सिर्फ मेरे लिए, हिना और ताकत शामिल है. बता दें, तलत के निधन की खबर सुन तुषार ने ट्विटर पर ट्वीट किया है.

अपने ट्वीट में तुषार ने कहा, ‘शॉक्ड, आप ऐसे एक ही इंसान थे जिसने मुझे और पापा दोनों को डायरेक्ट किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button