बिग बॉस के घर में आते ही ढिंचैक पूजा को इस शख्स से हो गया प्यार, जाने कौन है वो शख्स

इस बार बिग बॉस में कई दिलचस्प कंटेस्टेंट के शामिल होने के बावजूद शो की टीआरपी में ख़ास असर नहीं पड़ रहा है. शो टीआरपी चार्ट में लगातार नीचे गिरता जा रहा है. हालांकि इस हफ्ते अजीबोगरीब गानों के लिए मशहूर ढिंचैक पूजा के आने से शो में थोड़ी सी दिलचस्पी बढ़ी है. शो में दो मजेदार सिंगर हैं. पूजा के अलावा आकाश ददलानी भी घर में हैं. दोनों के बीच एक अलग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. माना जा रहा है कि ये बिग बॉस के घर में बनने वाली नई जोड़ी है. पुनीश-बंदगी के बाद इन दोनों का नाम लिया जा रहा है. इसके पीछे एक वजह भी है.बिग बॉस

पिछले दिनों बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा समेत कई लोग अपने बेड पर बैठे होते हैं. इसी दौरान आकाश, पूजा की गोद में सिर रखकर लेटे नजर आते हैं. इस सीन को देखकर पुनीश आकाश को सलाह देते हैं कि वह ढिंचैक के बॉयफ्रेंड बन जाएं.

आकाश ने उन्हें आई लव यू भी बोला. ढिंचैक शरमा जाती हैं. वो कहती हैं कि उनके उनके घर में ऐसी बातों की सख्त पाबंदी है. फिर मुस्कुराकर चली जाती हैं. हालांकि दोनों की करीबी को लेकर उनके मोहब्बत की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. वैसे पूजा को घर में मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है. शुरू में उनका खूब मजाक उड़ाया गया है.

इसे भी पढ़े: अब नहीं रहें ‘SAB TV’ के को-फाउंडर और चेयरमैन गौतम अधिकारी, किया था 1999 में चैनल को लॉन्च

बता दें कि बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए पूजा को काफी अच्छी रकम ऑफर की गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो रियल्टी शो में सबसे ज्यादा फीस हिना खान की है. अब कहा जा रहा है कि पूजा को हिना से भी ज्यादा फीस दी गई है.

वैसे बिग बॉस के घर में दाखिल होने से पहले ही पूजा का एक और गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये गाना उनका ऑडिशन वीडियो है. इस वीडियो में ढिचैंक पूजा बिग बॉस के लिए रैप गाती नजर आ रही है. रैप में वह बिग बॉस  के कंटेस्टेंट के झगड़ों से लेकर सलमान को बच के रहने तक की धमकी तक देती दिख रही थीं.

24वें एपिसोड में आकाश और पूजा के बीच प्‍यार-मोहब्‍बत वाली नजदीकियां देखने को मिली.

24वें एपिसोड में गॉर्डन एरिया में ज्यादा देर तक बैठे रहने पर ढिंचैक पूजा की तबीयत खराब हो गई थी. आकाश, पूजा को लेकर कई मौकों पर केयरिंग भीं नजर आए हैं.

 
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button