दिलीप कुमार ने सायरा बानो को 11 साल बाद दी ये ख़ुशी, देखें तस्वीरें

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने अपनी प्रॉपर्टी का 11 साल पुराना केस जीत लिया है। यह केस मंगलवार को दिलीप कुमार के पक्ष में आया जोकि काफी समय से कोर्ट में चल रहा था। इस मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो खुद कोर्ट पहुंची और कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें बंगले की चाबी मिल गई।

Dilip Kumar gave Saira Bano eleven years later

चाबी हाथ में आते ही सायरा के चेहरे की ख़ुशी देखते ही बनती है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले दिलीप कुमार को पाली हिल्स बंगले के विवाद को सुलझाने के लिए एक रियल एस्टेट कंपनी को 20 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया था। कोर्ट का कहना था कि इस रकम को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में जमा करके कंपनी को इसकी सूचना दे।

लेकिन, अब फ़ैसला दिलीप कुमार के हक़ में आने से उनके फैंस और परिजन काफी खुश हैं। सायरा बानो इस मौके पर बेहद उत्साहित और भावुक भी नज़र आईं।

दरअसल, दिलीप कुमार ने साल 2006 में मुंबई के एक रियल एस्टेट फर्म से इस बंगले में जीर्णोधार संबंधी कुछ काम कराने को लेकर एक करार किया था, लेकिन बिल्डर ने कोई काम नहीं किया। इसके बाद दिलीप कुमार ने बंगले को बिल्डर से वापिस मांग लिया, जिसे देने में वह आना-कानी कर रहा था! उसी के बाद से ही यह प्रॉपर्टी केस चल रहा था।

बहरहाल, इन तस्वीरों में आप केस जीतने के बाद सायरा बानो को हैप्पी मूड में देख सकते हैं। यह तस्वीर उनके उसी बंगले के भीतर की हैं। यहां बैठ कर हाथ में बंगले की चाबी लिए सायरा बानो ने तमाम फोटोग्राफरों को ढेरों पोज़ दिए।

यह भी पढ़ें: इस दिग्गज अभिनेता के ट्विटर पर हुए 1 करोड़ फॉलोवर्स

गौरतलब है कि 94 साल के दिलीप कुमार इनदिनों बीमार रहते हैं और अक्सर अस्पतालों के चक्कर लगाते रहते हैं। ऐसे में यह जीत उनके परिवार के लिए एक ख़ुशी का मौका लेकर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button