अभी अभी: पीएम मोदी और उनके समर्थको को बुरा भला कहने वाले दिग्विजय सिंह का वायरल हुआ ऐसा वीडियो, जिसे देख

देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी राजनीति को खतरे में देखते ही उस नीच से नीच हरकत को भी करने से बाज़ नहीं आते हैं जिसको देखकर कोई भी व्यक्ति यब कह दे कि भइया यह तो ठीक नहीं।उन्ही कुछ नेताओं में से एक नेता आते हैं कांग्रेस पार्टी के दिग्विजय सिंह जिनके कारण न सिर्फ राहुल गाँधी,बल्कि खुद राहुल गाँधी के द्वारा कांग्रेस को भी लगातार खुद को उन परस्थितियों में देखना पड़ता हैPM Modi and his supporters

जिसके लिए वे अधिक से अधिक खुद को तैयार नहीं कर पा रही है .कांग्रेस आजकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रही है की मोदी गाली देने वाले लोगों को सोशल मीडिया पर फॉलो करते है पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सोशल मीडिया पर क्या करते है ये आप स्वयं देख लीजिये .दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी के बारे में कहा की, “मोदी लोगों को चूतिया बनाते है, और चूतियों को भक्त बनाते है”,

इसे भी पढ़े: पुलिस के हत्थे चढ़ा राम रहीम का सबसे करीबी, सामने आई बाबा की असलियत

आप देख सकते है की किस प्रकार दिग्विजय सिंह प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक गाली से भरा हुआ मेमे ट्वीट कर रहे है

इसके अलावा दिग्विजय सिंह पहले भी कई मौकों पर ऐसे ही आपत्तिजनक ट्वीट करते रहे है
https://twitter.com/ani_digital/status/906033528822874113/photo/1.
44 सीटों पर सिमट चुकी कांग्रेस ने एकबार फिर से यह सिद्ध किया है कि आखिर कैसे भारत के नेताओं के लिए अपने किसी प्रतिद्वंदी के निजी जीवन पर भी कटाक्ष करने में शर्म नहीं आती है।कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर को हथियार बनाते हुए लिखा है कि, “उस महान टीचर को भी नमन जिसने # मोदी को 1970 मे #MA करके भी चाय बेचने की सलाह दी थी”
indianewslive18.blogspot.in से साभार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button